असामयिक बर्षा ने बढ़ाई ठिठुरन, किसानों को फसल नुकसान की चिंता
दिवाकर तिवारी ।
सासाराम। मंगलवार की रात्रि से अचानक मौसम के मिजाज में हुए बदलाव की वजह से किसानों की चिंता बढ़ गई है। बुधवार की सुबह से हीं तेज हवाओं के साथ हो रही रुक रुक कर बारिश ने एक तरफ जहां ठिठुरन बढ़ा दी है वहीं दूसरी तरफ सब्जी के फसलों को भी नुकसान पहुंचने की संभावना प्रबल हो गई है। वर्षा होने की वजह से रबी की फसलों को लेकर भी किसान काफी चिंतित हैं तथा कृषि वैज्ञानिक किसानों को खेतों में पटवन व रासायनिकों का छिड़काव नहीं करने की सलाह दे रहे हैं। दरअसल बीते कई महीनों से अक्सर मौसम में अचानक बदलाव देखे जा रहे हैं। जिससे आम लोगों सहित किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि मार्च माह में उम्मीद जताई जा रही थी कि मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन होली पर्व के पूर्व मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। मंगलवार की शाम हीं आसमान में घने बादल छा गए और तेज गर्जन के साथ हल्की-फुल्की बूंदाबांदी भी शुरू हो गई।
वहीं बुधवार को पूरे दिन तेज हवाओं के साथ बारिश होती रही। जिससे लोग घरों में दुबकने को मजबूर दिखे। इधर बेमौसम बारिश ने शहर की सूरत भी बिगाड़ दिया है। शहर की विभिन्न सड़कों एवं गलियों में जल जमाव व कीचड़ होने से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा तथा तापमान में गिरावट की वजह से ठिठुरन भी बढ़ गई है। जिससे लोग अपने घरों में दुबके रहे तथा अन्य दिनों की अपेक्षा बाजारों की रौनक भी काफी हद तक कम देखी गई। मौसम के इस कुचक्र से किसान, व्यवसायी, नौकरी, पेशा सहित हर वर्ग के लोग परेशान हैं तथा मौसम के सामान्य होने के लिए ऊपर वाले की तरफ टकटकी लगाए बैठे हैं।