कॉंग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र को घर- घर पहुंचाना है, जनता को न्याय दिलाना है

मनोज कुमार ।
लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस के घोषणा पत्र जिसमें हिस्सेदारी न्याय, युवा न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय एवं श्रमिक न्याय को घर-घर, ज़न-ज़न मे पहुंचाने का काम देश, राज्य, जिला, प्रखंड, पंचायत, गांव, मुहल्लों के नेता, कार्यकर्ता घर-घर में पहुँचाने का काम करेंगे।बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह,प्रद्युम्न दुबे, दामोदर गोस्वामी, शिव कुमार चौरसिया, श्रवण पासवान, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, आदि ने कहा कि देश के सजग, साहसी, संघर्षशील, ईमानदार, जनप्रिय, नेता, देश के आमजन की आवाज राहुल गांधी के नेतृत्व में चले भारत जोड़ों न्याय यात्रा में पांच गारंटी जिसमें पहला हिस्सेदारी न्याय गारंटी में गिनती करो, आरक्षण का हक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के सभी प्लान की कानूनी गारंटी, जल- जमीन- जंगल का कानूनी हक, अपनी धरती अपना राज दूसरा युवा न्याय में भर्ती भरोसा, पहली नौकरी पक्की, पेपर लीक से मुक्ति, गीग इकोनॉमी में सामाजिक सुरक्षा, युवा रौशनी, तीसरा किसान न्याय में सही दाम, कर्ज माफ़ी योजना, बीमा भुगतान का सीधा ट्रांसफर, सही आयात निर्यात नीति, जी ए स टी मुक्त खेती, चौथा नारी न्याय में महालक्ष्मी योजना, आधी आबादी- पूरा हक, शक्ति का सम्मान, अधिकार मैत्री, सावित्रीबाई फूले होस्टल पांचवां श्रमिक न्याय मे स्वास्थ अधिकार, श्रम का सम्मान, शहरी रोजगार गारंटी, सामाजिक सुरक्षा, सुरक्षित रोजगार को हर हाल में शत प्रतिशत लागू कराने का संकल्प लिया है।

नेताओं ने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी भारत जोड़ों न्याय यात्रा के दौरान देश के लाखों- लाख युवा, महिला, किसान, मजदूर, एवं आमजन से रू ब रू होकर उनके समस्याओं के अवगत होने के उपरांत ईन ज्वलंत मुद्दों को लेकर संघर्ष को तेज करने का काम किया है।

You may have missed