सदर अस्पताल में इलाज के अभाव में तड़प रही महिला के वृद्ध पति को सल्लू खान ने कराया उपचार, महिला ने सल्लू खान को किया धन्यवाद.

विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद( बिहार) : – औरंगाबाद स्थित नगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर के रहने वाला मनसोखी साव एक सप्ताह स बीमार थे. परंतु इलाज करने वाला कोई नहीं. उनकी पत्नी अपने पति के इलाज कराने को लेकर तड़प रही थी,मगर कोई उनका सुनने वाला नहीं . परंतु सूचना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान पहुंचे. मरीज का इलाज करवाया. महिला ने बताया कि घर मे मेरा पुत्र देखभाल नहीं करते हैं. दोनों पुत्र ने घर से बेघर कर दिए हैं. न बहु न बेटा और मेरा पति की तबीयत खराब है. पैसा का अभाव है. 15 दिन से खाना नहीं खाया . जिससे काफी परेशान हूं. सल्लू खान ने उनके पति का इलाज करवाकर दवा दिया.साथ ही खाना भी खिलाया. उन्होंने आगे बताया कि मेरा दो पुत्र व चार पुत्रियां है. चारों पुत्रियों की शादी हो चुकी है ,दो पुत्र जयप्रकाश सोनी और ओमप्रकाश सोनी दोनों पुत्र हैं. इलाज कराने के बाद महिला सल्लू खान से लिपटकर रोने लगी. कहा बेटा भगवान का भेजा हुआ फरिश्ता हो तुम .सल्लू ने कहा कि आपको जब भी किसी तरह की दिक्त होती है, हमें फोन करे.मदद के लिए तुरंत पहुंच जाऊंगा. सल्लू खान बाहर से मरीज के लिए सारी दवाइयां के साथ-साथ फल ब्रेड दूध खाने पीने की पूरी व्यवस्था अपने निजी राशि से बेड तक पहुंचाया और मरीज को अपने से दवा के साथ फल भी खिलाया.विश्व के पत्नी माधव सिंह ने कहा कि सचमुच में मेरे लिए दोनों बेटा दुनिया में तो है, मगर मेरी नजर में वह नहीं रहा. मेरा बेटा जो आज जिसको मैं सचमुच में सल्लू को मान लिया. मैं आज से हर दुख सुख बताऊंगी . और मेरे लिए यह बेटा है ,जो दिल से किसी की सेवा करें . महिला ने सल्लू खान को दिल से गले लगाकर रोने लगी. कहीं की बेटा साथ कभी मत छोड़ना .इस पर सदर अस्पताल के सभी चिकित्सकों ने सल्लू खान की तारीफ की. कहा कि ऐसे लोग समाज में रहेंगे, तभी समाज का काम आगे बढ़ सकेगा.                 

You may have missed