राज डेन्टल क्लिनिक द्वारा अंधरबारी गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

संतोष कुमार ।

6 चिकित्सक रहे मौजूद
प्रखण्ड क्षेत्र के अंधरबारी गांव के राज डेन्टल क्लिनिक द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सक शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में जेनरल फिजिशियन डॉ. अंशुला अनुराग,शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. शैलेश कुमार,ईएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष कुमार,मानसिक एवं नशा मुक्ति रोग विशेषज्ञ डॉ. एस. के. दिनकर,आंख रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज कुमार एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल राज के अलावे स्वास्थ्य टीम भी मौजूद रहे।इस दौरान अंधरबारी गांव के लगभग 300 से अधिक ग्रामीण महिलाएं,बच्चे एवं बुजुर्गों ने लाभ उठाया।शिविर में आनेवाले लोगों से उनकी परेशानियों से अवगत होकर जांच की गई।साथ ही स्वास्थ्य जांचोपरांत सभी लाभुकों को जरूरी दवाइयां आदि देकर घर वापस भेजा गया।वहीं लाभुक गीता देवी ने कही कि उनकी उम्र लगभग 78 वर्ष है।

उम्र के इस पड़ाव में उनके घुटनों में काफी दर्द रहता था।जिसका इलाज शिविर में किया गया।इलाज के बाद वे काफी खुश दिखाई दिए।वहीं अन्य ग्रामीणों ने कहा कि पहली बार छः डॉक्टरों द्वारा एक टीम बनाकर शिविर का आयोजन किया गया।इससे सैकड़ों आर्थिक रूप से पिछड़े ग्रामीण लाभान्वित होकर काफी खुश हैं।वहीं लाभुक सोनी देवी ने कही कि जब उन्हें स्वास्थ्य सम्बन्धी दिक्कत होती है,तो वे चिकित्सकीय सलाह हेतु रजौली स्थित अनुमंडलीय अस्पताल जाना पड़ता है।आज गांव में पहली बार इतने सारे चिकित्सकों ने आकर ग्रामीणों की तकलीफों को दूर करने का प्रयास किया है।

You may have missed