डीसीएलआर के ड्राइवर ने दबंगतापूर्वक नाली निर्माण को रोका,15 दिनों से काम बंद
संतोष कुमार,
रजौली- नगर पंचायत के वार्ड संख्या 3 के डाक बंगला चौराहा समीप महादेव नगर मोहल्ले हो रहे नाली निर्माण को डीसीएलआर रजौली के ड्राइवर सरयू यादव ने दबंगतापूर्वक रोक दिया है।वार्ड संख्या 3 के लक्ष्मीकांत,कैसर रजक,पूनम अग्रवाल,रीता देवी,विकास कुमार,रंजन कुमार,पप्पू यादव समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि नगर पंचायत मद से मोहल्ले में नाली निर्माण कार्य किया जा रहा था,जिसमें लगभग तीन हिस्सा नाली निर्माण किया जा चुका है।किंतु शेष 80 फीट निर्माण कार्य पूरा किये जाने के क्रम में डीसीएलआर के ड्राइवर सरयू यादव पिता लालजीत यादव द्वारा जबरन विरोध किया गया,जिसके कारण नाली निर्माण कार्य अधूरा है।साथ ही बताया कि नाली निर्माण कार्य बिहार सरकार के खाता संख्या 259 के प्लॉट संख्या 748 में किया जा है।जबकि ड्राइवर सरयू यादव के द्वारा बाउंड्रीवाल कर 3 फीट चौड़ा एवं 80 फीट लंबे भूमि जिसपर नाली निर्माण कार्य किया जा रहा था,उसपर अवैध कब्जा कर लिया गया है।नाली निर्माण के दौरान सरयू यादव द्वारा मोहल्ला वासियों के साथ गाली गलौज करते दबंगतापूर्वक नाली निर्माण कार्य बन्द करवा दिया गया है।जिसके कारण मोहल्ले वासियों के घर का पानी नहीं निकल पा रहा है और लोगों को परेशानी है।मोहल्ले वासियों ने इसकी लिखित शिकायत नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,थानाध्यक्ष एवं अनुमण्डल पदाधिकारी को दिया गया है।मोहल्ले वासियों ने यह भी कहा कि डीसीएलआर का ड्राइवर अक्सर पदाधिकारियों से संपर्क का धौंस दिखाकर मोहल्ले वासियों को डराता धमकाता रहता है।
क्या कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी –
इस बाबत पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश ने कहा कि आवेदन कार्यालय में दिया गया होगा।उन्होंने वार्ड पार्षद मुकेश यादव से जानकारी लेकर उचित कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।
क्या कहते हैं डीसीएलआर –
इस बाबत पर डीसीएलआर ने कहा कि वे मामले से अनभिज्ञ हैं।साथ ही कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून से बाहर नहीं है।साथ ही कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष-
इस बाबत पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि मामले को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है।सरयू यादव को जमीन के कागजात के साथ थाना आने का निर्देश पुलिस बलों द्वारा दिया गया है।