बूथ निरीक्षण के दौरान विद्यालय की स्थिति दयनीय,एक बीपीएससी शिक्षिका मिली गायब,वेतन बन्द

संतोष कुमार,रजौली

प्रखण्ड क्षेत्र में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक महकमा रातों-दिन कठिन परिश्रम कर रहे हैं।फरका बुजुर्ग के चमरबिगहा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का बूथ निरीक्षण के क्रम में बीडीओ अनिल मिस्त्री एवं बीपीआरओ राजन कुमार ने विद्यालय में भारी अनियमितता पाई।साथ ही विद्यालय में पदस्थापित बीपीएससी शिक्षिका शिफा कुतुब बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित पाई गईं।वहीं विद्यालय के छत पर सरसों का डंटल वगैरह बिखरा पड़ा हुआ था।साथ ही विद्यालय परिसर में गंदगी का भरमार था।बीडीओ ने कहा कि विद्यालय में प्रधानध्यापक रामचन्द्र प्रसाद समेत कुल सात शिक्षक-शिक्षिकाएं पदस्थापित हैं।शिक्षकों में अनिल कुमार,इन्द्रदेव यादव व एस के वर्मा पदस्थापित हैं।वहीं शिक्षिकाओं में स्वाति कुमारी,वैशाली रजक एवं शिफा कुतुब पदस्थापित हैं।बीडीओ ने कहा कि बूथ निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कचरों का अंबार एवं ग्रामीणों द्वारा फसलों को सुखाने के लिए विद्यालय के छत का इस्तेमाल किया जा रहा था।बीडीओ द्वारा प्रधानध्यापक से पूछे जाने पर कहा गया कि ग्रामीणों द्वारा जबरन विद्यालय का ताला तोड़कर गेहूं,धान,सरसों आदि फसलों को सुखाया जाता है एवं मना करने पर ग्रामीण नहीं मानते हैं।प्रधानध्यापक ने यह भी कहा कि ग्रामीणों द्वारा ताला तोड़े जाने को लेकर किसी प्रकार की प्राथमिकी आदि दर्ज नहीं कराई गई थी,जो प्रधानध्यापक की अनियमितता को दर्शाता है।बीडीओ ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा भी शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा लापरवाही की शिकायतें की गई थी।प्रधानध्यापक रामचन्द्र प्रसाद को स्पष्टीकरण किया गया है।वहीं बिना कारण विद्यालय से गायब रहने वाली शिक्षिका शिफा कुतुब का वेतन बन्द करने के साथ स्पष्टीकरण किया गया है।वहीं बीडीओ द्वारा अनियमितता बरतने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई के बाद लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।

You may have missed