किसी भी हाल में सोशल मीडिया का मिसयूज नहीं हो इसे सुनिश्चित करवाये-डीएम

मनोज कुमार ।

गया,आगामी लोक सभा आम चुनाव के मद्देनजर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला स्तरीय प्रतिनिधियों के साथ ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आशीष भारती द्वारा संयुक्त रूप से बैठक कर आचार संहिता लगने के पश्चात राजनीतिक दलों का किस प्रकार भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में प्रचार प्रसार, रैली, आम सभा किया जाना है, इसके लिए जो भी दिशा निर्देश भारत निर्वाचन आयोग के हैं, उसी के अनुरूप पालन करने को कहा है।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप जारी होने वाले प्रेस नोट के साथ ही तुरंत आदर्श आचार संहिता लागू हो जाता है। उन्होंने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सी-विजिल एप के बारे में विस्तार से बताया। सभी राजनीतिक दलों को ईवीएम मूवमेंट के बारे में बताया गया। चुनाव के लिए व्यय कोषांग द्वारा चुनाव प्रचार एवं चुनाव से संबंधित उपकरण/ वाहन प्रयोग में लाने हेतु रेट (दर) का निर्धारण हुआ है, उसकी सूची सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया गया है। सभी ने उक्त निर्धारित दरों को इसकी सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यालय के बाहर किसी भी प्रचार प्रसार के लिये हर हाल में अनुमंडल पदाधिकारी/ ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी से अनुमति लेनी होगी।

चुनाव प्रचार प्रसार में कोई भी लाउडस्पीकर या पी०ए० सिस्टम का प्रयोग लेने के पहले अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति लेनी होगी। चुनाव प्रचार प्रसार हेतु किसी भी सार्वजनिक मैदान यदि लेना होगा तो उसके लिए जो पहले आवेदन देंगे उन्हें पहले उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को कहा कि चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान मंच प्रॉपर मजबूती से निर्माण करवाये। प्रचार प्रसार हेतु उपयोग में लाये गए ग्राउंड के अपेक्षा में उतना ही संख्या में भीड़ एकत्रित करवाये ताकि भीड़ प्रबंधन में कोई समस्या नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशियों का खर्च के लिए राशि निर्धारित की गई है। किस मद में कितना खर्च प्रत्याशियों द्वारा किया जाएगा इसका प्रॉपर रजिस्टर संधारित रखें। सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को कहा कि किसी भी प्रकार कोई अफवाह पर ध्यान नहीं दें, सीधे संबंधित पदाधिकारी से इसकी जानकारी प्राप्त करें।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन पूरी निष्पक्ष भय मुक्त वातावरण में सम्पन्न करवाया जाएगा। आदर्श आचार संहिता लगने के साथ ही सभी राजनीतिक दल कई प्रकार के रोड शो, कई आम सभाएं प्रारंभ हो जाती हैं। इसके लिए यह सुनिश्चित कराई जाएगी ग्राउंड के क्षमता के अनुरूप ही लोगों का भीड़ रहे, ज्यादा भीड़ होने से सुरक्षा व्यवस्था एवं भीड़ नियंत्रण में थोड़ी समस्याएं होती है। उन्होंने कहा कि प्रॉपर बैरिकेडिंग डी- एरिया इत्यादि का ख्याल रखते हुए प्रचार प्रसार एवं सभाएं का आयोजन करें। किसी भी हाल में सोशल मीडिया का मिसयूज नहीं हो इसे सुनिश्चित करवाये।