वर्ष 2021 में सम्पन्न करवाये गए पंचायत निर्वाचन चुनाव एक नयी परिभाषा बनी

मनोज कुमार ।

गया, 15 मार्च 2024, राज्य निर्वाचन आयोग बिहार द्वारा आयोजित 30वॉ राष्ट्रीय निर्वाचन आयुक्त सम्मेलन आज बोधगया के पावन धरती पर महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र बोधगया में माननीय राज्यपाल बिहार श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की अध्यक्षता में कई गयी। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में पूरे भारत के सभी राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों से राज्य निर्वाचन आयुक्त, विभिन्न राज्यों के पूर्व राज्य निर्वाचन आयुक्त, कुछ प्रमंडल के प्रमंडलीये आयुक्त, पुलिस महा निरीक्षक, कुछ जिलों के जिला पदाधिकारी एवं कुछ जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षक भी शामिल हुए थे।


इसी कार्यक्रम में वर्ष 2021 में सम्पन्न करवाये गए पंचायत निर्वाचन चुनाव एक नया परिभाषा बना है। 2021 के पंचायत निर्वाचन चुनाव में उत्कृष्ट चुनाव संपन्न कराने वाले तत्कालीन प्रमंडलीये आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक को माननीय राज्यपाल द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी परिपेक्ष में आज जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम को जो 2021 में दरभंगा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में पंचायत चुनाव काफी सफलतापूर्वक संपन्न करवाए थे। ओसीआर 100% पूर्ण किया गया था साथ ही फेस रिकॉग्निशन में अच्छा कार्य करने को लेकर माननीय राज्यपाल द्वारा तत्कालीन जिला पदाधिकारी दरभंगा सह वर्तमान जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

You may have missed