जीपीपीएफटी कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक
चंद्रमोहन चौधरी।
रोहतास जिला के बिक्रमगंज प्रखंड के अंतर्गत मोहनी पंचायत में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर मुखिया नितू कुमारी की अध्यक्षता में जीपीपीएफटी कार्यक्रम को लेकर एक बैठक की गई। जिसमें पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर कुश कुमार ने पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने के लिए सभी इंडिकेटर पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। मुखिया ने स्वास्थ्य एवं पोषण के ऊपर विस्तार पूर्वक चर्चा की। साथ ही प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार के द्वारा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया गया।
उन्होंने उसके ऊपर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। पिरामल टीम के जिला लीड पल्लवी बॉस ने स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया एवं एनआरसी, संस्थागत प्रसव, संपूर्ण टीकाकरण और पोषण पखवाड़ा के ऊपर विस्तार पूर्वक बात किया। बैठक में मुखिया के अलावा, वार्ड सदस्य, जीविका के सदस्य, शिक्षक, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर एएनएम, आशा दीदी एवं पीरामल फाउंडेशन के जिला टीम उपस्थित थे।