जिले वासियों को वंदे भारत एक्सप्रेस की मिली सौगात, लोगों में खुशी
दिवाकर तिवारी ।
सासाराम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जिले वासियों को एक बड़ी सौगात दी है। गुजरात के अहमदाबाद से विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री ने 10 नई बंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा इसी क्रम में रांची से बनारस के बीच भी एक बंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई गई। जिसका सासाराम रेलवे स्टेशन पर भी ठहराव सुनिश्चित हुआ है। वंदे भारत ट्रेन के ठहराव को लेकर सासाराम रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा लोगों में काफी खुशी देखी गई। ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने पर स्थानीय भाजपा सांसद छेदी पासवान ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर बनारस के लिए रवाना किया तथा इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई।
वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव से जिलेवासियों में खुशी की लहर है तथा आम लोगों ने भी प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। बता दें कि इस क्रम में सासाराम रेलवे स्टेशन पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्थानीय गायकों द्वारा गीत संगीत प्रस्तुत किया गया तथा नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी नृत्य पेश कर लोगों का खूब मनोरंजन किया। अपने संबोधन में स्थानीय सांसद ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रेलवे में हो रहे बदलाव हीं मोदी सरकार की असली गारंटी है।
वहीं बंदे भारत एक्सप्रेस के सासाराम रेलवे स्टेशन पर ठहराव को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारा भारत दिन प्रतिदिन विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है तथा इस ट्रेन के ठहराव होने से जिले वासियों को काफी लाभ होगा।