अब जिले के गांवों में भी दिखेगा 112 की गाड़ियां और कर्मी
मनोज कुमार ।
गया। अब शहर के अलावा गांवों में भी 112 के वाहन नजर आएंगे। जिले के गांवों के लिए 40 वहानों को हरी झंडी दिखा कर आईजी छत्रनील सिंह और एसएसपी आशीष भारती ने रवाना किया। इस मौके पर आईजी ने कहा कि जिले 112 का कार्य करने का तरीका अन्य जिलों से बेहतर है। यही वजह है कि अब टॉप 3 में शुमार है। यह बेहतर उपलब्धि शहर में काम।करने 112 के कर्मियों ने हासिल की है। इस उपलब्धि को बनाये रखने की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले 112 कर्मियों को भी करना होगा।
वहीं एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि 112 आम अवाम के बीच बेहतर कार्य कर रहा है। 7 से आठ मिनट के अंदर ही लोगों की काल पर 112 के कर्मी उनके पास पहुँच रहे हैं। उन्होंने कहा कि 112 को नक्सल प्रभावित इलाके में भी लगाया है। ये आम अवाम की सूचना पर घटना स्थल तक पहुंचेंगे और पीड़ित पक्ष को सम्बन्धित क्षेत्र के थाने की मदद से प्रारम्भिक राहत दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में 25 बाइक भी इस काम के लिए दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 112 पर तैनात किए गए कर्मी प्रशिक्षण प्राप्त कर्मी हैं। वे हर स्थित से खुद ही निबटने में सक्षम हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में 112 के 20 वाहन उपलब्ध थे जो शहरी क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। अब 40 और 112 के फोर व्हीलर मील हैं जिन्हें जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्र में तैनात किया गया है। इस तरह से जिले में 112 के 60 वाहन हो गए। इससे पुलिस रेस्पॉन्स में काफी सहुलियत होगी।