जिले में अनुसूचित जाति/जनजाति के दो दिवसीय स्वाभिमान समारोह में कहा हमें आज भी अछूत की निगाहों से देखा जाता
गजेंद्र सिंह ।
शिवहर—- जिले में अनुसूचित जाति जनजाति स्वाभिमान समारोह का दो दिवसीय कार्यक्रम किसान मैदान में शुरू हुआ डॉक्टर अंबेडकर व रविदास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुभारंभ की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम विनय पासवान के द्वारा किया गया। जबकि संचालन कर्ता अधिवक्ता राम गोविंद राम ने की ।वहीं बसपा के प्रदेश नेता व पूर्व मुखिया हरनाही रमाकांत राम मौजूद रहे थे। जिले में आए हुए अतिथियों को स्वागत किया गया।अनुसूचित जाति जनजाति के नेताओं में जगजीत राम मानवाधिकार संरक्षण, पारस अंबेडकर मोतिहारी से ,जगन्नाथ राम सेवानिवृत शिक्षक, रघुनाथ राम ,बिंदेश्वर राम सीतामढ़ी, हिमांशु प्रसाद मुजफ्फरपुर सहित सीतामढ़ी, शिवहर, मोतिहारी ,मुजफ्फरपुर के नेता मौजूद रहे।
नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि आज भी विभिन्न पार्टियों के नेता हमें मोहरा बनाकर उपयोग कर रही है।क्योंकि हम संगठित नहीं है। हम कम शिक्षित है। इसलिए हमें विभिन्न पार्टियों के जाल में नहीं फंसना है ।संगठित होकर काम करना है। हमें जो उचित मान सम्मान देंगे हम उन्हीं को वोट करेंगे। अभी भी हमें छुआ- छुत के भेद में रखा जाता है। अंबेडकर के सपने को पूरा करने को लेकर हम लोग संगठित हो,तभी हमारे बाल बच्चों का कल्याण होगा और हम समाज में प्रतिष्ठा हासिल कर सकेंगे।कहा कि जो अनुसूचित जाति जनजाति चमार, दुसाध, सहित अन्य हमारे पिछले जातियों को सम्मान करेगा जनहित की बात करेगा, वही दिल्ली पर राज करेगा। इसी उद्देश्य के साथ किसान मैदान शिवहर के मैदान में दो दिवसीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति स्वाभिमान समारोह का आयोजन हो रहा है।
कार्यक्रम में, हरनाही पंचायत के पूर्व मुखिया व बसपा नेता रमाकांत राम, सुनील कुमार राम,सीताराम निराला, गोविंद राम, विजय पासवान , राकेश बैठा, मनोज मांझी ,विश्वनाथ जी सरपंच, सुनील राम, संतोष राम ,सुनील कुमार रंजन ,रामस्वरूप पासवान ,रामकरण पासवान, रतन राम, विश्वनाथ बैठा सहित हजारों की संख्या में अनुसूचित जनजाति एवं महिला सदस्य मौजूद हैं ।