वाहन दुर्घटना में पटना विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर छात्र मनीष उर्फ बादल की इलाज के दौरान हुई मौत
विश्वनाथ आनंद.
– मौत की घटना से परिजनों का रोते -रोते हुए बुरा हाल हाल.
– राजद के जिला मीडिया प्रभारी रमेश यादव ने घटना को दुखद बताते हुए, आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से किया प्रार्थना.
औरंगाबाद (बिहार )- पटना विश्वविद्यालय स्नाकोत्तर अंतिम वर्ष का छात्र मनीष कुमार उर्फ बादल औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाने के भलुहारा निवासी सिकंदर यादव का 22 वर्षीय पुत्र था, जो पटना में रहकर यूपीएससी की तैयारी के साथ भूगोल से स्नाकोत्तर कर रहा था. जो 6 मार्च को अपनी मौसी के घर शादी समारोह में शामिल होने रफीगंज के अकौनी गांव में आया था,जहां शादी की रस्म दरवाजा लगाने का कार्यक्रम चल रहा था. इस बीच इसका एक मित्र रफीगंज रेलवे स्टेशन पर बुलाया मनीष अपने मित्र को रिसीव करने अपाची गाड़ी से अकौनी गांव से रेलवे स्टेशन जाने के क्रम में कियाखाप गांव के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आ गया जहां बुरी तरह जख्मी हो गया.घटनास्थल से ग्रामीणों ने घर वालों को खबर कर एंबुलेंस के द्वारा सदर अस्पताल इलाज भेजा.सदर अस्पताल में इलाज की सूचना पर राजद जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव राजद प्रदेश उपाध्यक्ष उदय उज्जवल जिला पार्षद अनिल यादव राजद जिला उपाध्यक्ष संजय यादव विकास कुमार पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह सुशील कुमार पहुंचे और इलाज में सहयोग किया।
सदर अस्पताल के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखकर नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहारेफर कर दिया.जमुहार से भी ट्रामा सेंटर वाराणसी में रेफर किया गया, जहां 9 मार्च को सुबह करीब 4:00 बजे जीवन का जंग मनीष हार गया.मनीष के घायल होने की सूचना पर पटना विश्वविद्यालय के सैकड़ो की संख्या में छात्र वाराणसी के ट्रामा सेंटर पर पहुंचे और उनके पैतृक गांव से भी कई लोग वाराणसी पहुंचकर उनके हाल-चाल जानने की कोशिश की.यहां तक की पटना विश्वविद्यालय के छात्र स्वस्थ होने के लिए हवन भी कर रहे थे लेकिन प्रकृति को यह मंजूर नहीं हुआ सिकंदर कुमार एक छोटा किसान होकर बहुत आशा और उम्मीद के साथ अपने बच्चों की अच्छी पारिवारिक की और उन्हें उम्मीद था कि कि मनीष आगे पदाधिकारी बनकर हमारा मान सम्मान बढ़ाएगी परिवार का भरण पोषण करेगा.परिजन एवं साथियों का रो-रो कर बुरा हाल है ट्रामा सेंटर में निधन के बाद वाराणसी में पोस्टमार्टम की क्रिया उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया.परिजन एवं छात्र साथी सभी मिलकर उनके गांव में अंतिम संस्कार करेंगे राष्ट्रीय जनता दल इस घटना के लिए गाड़ी शोक संवेदना प्रकट करती है,और पीड़ित परिवार के साथ दुख की घड़ी में खड़ी रहेगी.