चुनावी चन्दा सार्वजनिक नही करने के कारण कांग्रेस पार्टी ने स्टेट बैंक के सामने किया विरोध प्रदर्शन

गजेंद्र कुमार सिंह .

शिवहर—– जिले में अखिल भारतीय कांग्रेस कमीटी के निर्देशानुसार एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमीटी के आदेशानुसार आज 07 मार्च 2024 को शिवहर जिला कांग्रेस कमीटी की अध्यक्ष नूरी बेगम के नेतृत्व में जिले के शिवहर के भारतीय स्टेट बैंक के सामने स्टेट बैंक एवं केंद्र सरकार के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।प्रदर्शन के दौरान नूरी बेगम व उनके पति व पूर्व जिला अध्यक्ष मो असद ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा द्वारा लाया गया असंवैधानिक चुनावी बंध पत्र योजना (इलेक्टोरल बांड (स्किंम) को लेकर माननीय उच्चतम न्यायालय ने कडी फटकार लगाते हुए 6 मार्च 2024 तक भाजपा को प्राप्त हुए चंदे को स्टेट बैंक द्वारा सार्वजनिक करने का आदेश जारी किया था।

उन्होंने बताया है कि बावजूद इसके भाजपा और स्टेट बैंक की मिलीभगत से इसे टाला जा रहा है जो कि माननीय न्यायालय के आदेश के खिलाफ है। तथा हम मांग करते है कि चन्दो की जानकारी स्टेट बैंक सार्वजनिक करे।पूर्व जिलाध्यक्ष सह प्रदेश प्रतिनिधि मो असद ने कहा कि स्टेट बैंक के आड़ में एलोक्ट्रोल बांड के जरिये भाजपा ने बहुत बड़ा घोटाला किया है जिसको सार्वजनिक करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी किया था मगर भाजपा के इशारों पर स्टेट बैंक चंदो की जानकारी सार्वजनिक नही कर रहा है जो सरासर गलत है क्योंकि जनता भी जानना चाहती है कि भाजपा को किस किस ने कितना कितना चंदा दिया है।
कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह ने कहा है कि चंदा की जानकारी सार्वजनिक करने के बाद ये स्प्ष्ट हो जाएगा कि भाजपा ने कितना हजार करोड़ का घोटाला किया है।
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता वसिष्ट राउत, मो नसीम अख्तर, मो सद्दाम हुसैन, मुनचुन यादव, प्रमोद राय, सुमित बैठा, विजय पासवान, राकेश झा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

You may have missed