जिले में राजकीय डिग्री महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

गजेंद्र कुमार सिंह .

शिवहर— जिले के डिग्री कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस कार्यक्रम के अवसर पर राजकीय डिग्री महाविद्यालय शिवहर के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी प्राचार्य प्रो अजय कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।
प्राचार्य अजय कुमार ने महिला सशक्तिकरण विषय पर इस संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ अंबेडकर ने कहा था कि किसी परिवार व समाज का विकास तभी माना जाएगा जब उस घर की महिलाएं संपन्न व प्रतिभावान होंगी।उन्होंने आगे कहा महाविद्यालय काफी सुसज्जित हो चुका है। लड़का से ज्यादा लड़कियां नामांकित है। छात्राओं को अपने अधिकार के लिए शैक्षणिक रूप से सशक्त होने की आवश्यकता है तभी छात्राओं में महिला सशक्तिकरण की भावना जागृत होगी। महिला सशक्तिकरण विषय पर महाविद्यालय के विभिन्न विषयों के प्राध्यापकों द्वारा ने भी अपना अपना -अपना विचार रखा गया।

डॉ. अजय कुमार शरण ने कहा कि महिला को सशक्त बनाने के लिए महिलाओं के मन में विश्वास जागृत करना बहुत जरूरी है क्योंकि महिला को महिला से ही शक्ति मिलती है। डॉ. रंजीत प्रसाद वर्मा ने बताया कि महिला को स्वयं जागरूक होना पड़ेगा ।महाविद्यालयी छात्र-छात्राओं के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए नियमित वर्गों में उपस्थिति जरूरत है ।ऐसी स्थिति में ही उन्हें सरकार या महाविद्यालय द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिल पाएगा। तभी वे अपने शक्ति को पहचानेंगे और सशक्त बनेंगे।
मंच का संचालन डॉ. विजय कुमार झा वनस्पति विज्ञान सहायक प्राध्यापक के द्वारा की गई। परिचय डॉ.रंजीत प्रसाद वर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रंजीत कुमार रसायन शास्त्र के सहायक प्राध्यापक के द्वारा किया गया ।डॉ. दिग्विजय बिहारी, वाणिज्य विभाग के सहायक प्राध्यापक ,डा देवव्रत नागभूषन भौतिक विभाग के सहायक प्राध्यापक ,डॉ प्रदीप कुमार जंतु विज्ञान के सहायक प्राध्यापक ने भघ अपना-अपना विचार व्यक्त किया।
महिला दिवस 1908 ई में सर्वप्रथम प्रचलन में आया था।अब हर वर्ष 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है।इस संगोष्ठी के अवसर पर मनोविज्ञान विभाग की छात्रा रिचा कुमारी श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाओं को स्वतंत्रता देना होगा। आगे कहा कि गर्व है कि मैं नारी हूं अकेले ही सब पर भारी हूं। इस संगोष्ठी को कई-एक छात्र एवं छात्राओं निकिता, सोनी इत्यादि ने भी संबोधित किया एवं महिलाओं को सही हक मिले इसके लिए वकालत भी किया।प्राचार्य के द्वारा उपस्थित सभी छात्राओं को कलम एवं कॉपी देकर सम्मानित किया गया।

 

You may have missed