बिहार दिवस पर गांधी मैदान में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल एवं प्रदर्शनी लगाई जाएगी
धीरज गुप्ता,
गया।आगामी 22 मार्च को बिहार स्थापना दिवस के सफल आयोजन के उद्देश्य से उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई है। 22 मार्च को बिहार दिवस के दिन सुबह 7:00 बजे से टावर चौक से गांधी मैदान स्टेडियम तक रन फॉर बिहार कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। इसमें साथ साथ स्वीप एक्टिविटी के तहत मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि गया शहर के मध्य, उच्च विद्यालय एवं कॉलेज के छात्र छात्राओं को रन फॉर बिहार में भागीदारी सुनिश्चित करावे। रन और बिहार में भाग लेने वाले बच्चों एवं अन्य व्यक्तियों के लिए ग्लूकोस नींबू पानी इत्यादि की व्यवस्था पर्याप्त रखें। पुलिस विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि रन फॉर बिहार कार्यक्रम के दौरान टावर चौक से गांधी मैदान तक ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे इसके लिए विशेष ध्यान रखें। गांधी मैदान में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल एवं प्रदर्शनी लगाया जाएगा ताकि आम लोग उन योजनाओं जानकारी एवं लाभ ले सकें। बिहार दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन को निर्देश दिए हैं कि जिले के प्रत्येक प्रखंड के 2 या 3 पंचायतों के महादलित टोला में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाना सुनिश्चित करेंगे तथा विशेष ग्रामीण स्वच्छता शिविर के तहत हैंडवास का प्रदर्शन जिला के सभी पंचायतों में विशेषकर महादलित टोला में आशा कार्यकर्ताओं एवं आंगनवाडी सेविकाओं के सहयोग से करेंगे। साथ ही मध निषेध, दहेज प्रथा, बाल विवाह उन्मूलन का भी व्यापक प्रचार-प्रसार कराएंगे।
बिहार दिवस के अवसर पर जयप्रकाश नारायण अस्पताल में रक्तदान शिविर तथा श्रवन श्रुति शिविर का आयोजन करेंगे। 5 साल से कम आयु वाले अधिक से अधिक बच्चों को श्रवण श्रुति के तहत स्क्रीनिंग करने का कार्य करेंगे।
बिहार दिवस के अवसर पर प्रखंड स्तर पर निबंध क्विज एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि 19 एवं 20 मार्च को प्रखंड स्तर पर सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल के छात्र छात्राओं वर्ग 9 से 12वीं तक के बच्चो का निबंधन, क्विज एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन प्रखंड मुख्यालय में करवाएं तथा इसका मुख्य विषय बदलता बिहार या बिहार से संबंधित ऐतिहासिक धरोहरों से संबंधित हो। इसके साथ ही क्विज प्रतियोगिता का प्रश्न बदलता बिहार से संबंधित रहेगा।प्रखंड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुनः 21 मार्च को सुबह 11 बजे जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित होगा।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि बिहार दिवस के अवसर पर जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी भवनों पर विशेष लाइटिंग की व्यवस्था रखी जाए।बिहार दिवस के अवसर पर हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में संध्या 5:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।इस बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता लोक शिकायत, ज़िला सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी सह ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राहुल कुमार, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।