उच्च विद्यालय मखपा के खेल मैदान में नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन l
विश्वनाथ आनंद
टिकारी( बिहार )- गया जिला के टिकारी क्षेत्र स्थित उच्च विद्यालय मखपा के खेल मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.नेहरू युवा केन्द्र की ओर से आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद सलीम व सामाजिक कार्यकर्ता सुशील मिश्रा साहिल ने फीता काटकर व द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया.प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबाल एवं 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.100 मीटर दौड़ में अजीत कुमार, 200 मीटर दौड़ में रौशन कुमार व 400 मीटर दौड़ में रूपेश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. कबड्डी में कप्तान अंजनी कुमारी की टीम ने सोनाली कुमारी की टीम को मात देकर, फुटबॉल में रौशन कुमार की टीम ने नीतीश कुमार की टीम को मात देकर व वॉलीबॉल में कार्तिक कुमार की टीम ने गोलू कुमार को मात देकर जीत हासिल किया.
विजेताओं को नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक सौरभ शर्मा, विद्यालय के प्राचार्य मो सलीम, समाजिक कार्यकर्ता सुशील मिश्रा साहिल व सोनू कुमार द्वारा मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. वहीं सौरभ शर्मा द्वारा विद्यालय के प्राचार्य मो सलीम व सुशील मिश्रा साहिल को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.सौरभ ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल कूद युवाओं में अलग जोश लाता है, व कई मायने में फायदेमंद है. प्रतियोगिता के दौरान रॉकी कुमार, शिवम कुमार, अमित कुमार, मोनू कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.