आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर ग्रामीणों का किया जा रहा जागरूक
संतोष कुमार ।
प्रखण्ड क्षेत्र में राशनकार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड पंचायतवार स्वास्थ्यकर्मियों एवं ऑपरेटरों की मदद से बनाया जा रहा है।वहीं जोगियामारण पंचायत के सभी जनवितरण विक्रेताओं बोलेन्द्र प्रसाद सिंह,संजय कुमार,दरोगी साव,स्वयं सहायता समूह के चन्दन कुमारए वं पैक्स अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार के द्वारा घर-घर जाकर लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर जागरूक किया जा रहा है।इस प्रयास से लोगों के बीच आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।
प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता भी जनवितरण विक्रेताओं के क्षेत्र में जाकर लोगों से आयुष्मान कार्ड बनवाने को जागरूक किया जा रहा है।पीएचसी प्रभारी डॉ सौरभ कुमार निराला के निर्देश पर सोमवार से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रजौली पर भी आयुष्मान कार्ड बनाने की शुरुआत की गई है।पीएचसी प्रभारी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड धारकों को सरकारी अस्पतालों में पांच लाख मुफ्त इलाज मिलता है।इसलिए लोगों से अपील है कि राशनकार्ड धारी लाभार्थी अपने पंचायतों में लगने वाले शिविर में जाकर जरूर से आयुष्मान कार्ड बनवा लें।ताकि भविष्य में स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी होने पर उन्हें आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े।साथ ही कहा कि लाभार्थी चाहें तो कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अथवा खुद स्मार्ट मोबाइल के जरिये एप के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।