तीन चोरों ने उड़ाए चार लाख रुपये ,मामला सीसीटीवी में कैद

संतोष कुमार ।

प्रखण्ड परिसर से बीते चार दिनों पूर्व एक व्यक्ति के डिक्की के लॉक को तोड़कर चार लाख रुपये चुराने का मामला प्रकाश में आया था।घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।जबकि प्रखण्ड में लगे सीसीटीवी के फुटेज से तीन संदिग्ध लोगों की पहचान पीड़ित हरदिया निवासी चन्दन कुमार ने की है।उसके बावजूद पुलिस को अबतक किसी प्रकार की सफलता नहीं मिली है।चोरी गए पैसे मिलने की आश में पीड़ित के आंखों से नींद गायब हो गई है।पीड़ित ने कहा कि वे एक मार्च को पुरानी बस स्टैंड स्थित पंजाब नेशनल बैंक से साढ़े पांच लाख रुपये निकाले।जिसमें चार लाख रुपये को प्लास्टिक में रखकर मोटरसाइकिल की डिक्की में रख दिया था।उसके बाद प्रखण्ड कार्यालय में कुछ काम से एक मिनट के लिए अंदर जाकर वापस आया।

इसी दौरान डिक्की को खुला हुआ पाया एवं रखे चार लाख रुपये गायब थे।जिसको लेकर थाना काण्ड संख्या 97/24 में मामला दर्ज कराया गया।पीड़ित ने कहा कि प्रखण्ड परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन संदिग्ध लोगों की पहचान मेरे द्वारा की गई है।पीड़ित ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार तीन नवयुवक जिसमें दो काले रंग के शर्ट पहने हुए हैं और एक हरा रंग का शर्ट पहने हुए है।प्रखण्ड परिसर में हमारा पिछा कर मेरे अंदर जाते ही डिक्की का लॉक तोड़कर बड़े ही आसानी से शर्ट के अंदर पेट के आगे पैसों की थैली रखकर फरार होते हुए स्पष्ट दिखाई दे रहा है।पीड़ित ने यह भी कहा कि मात्र एक मिनट में पैसे चुराकर प्रखण्ड परिसर से बजरंगबली मोड़ की तरफ भागा है।साथ ही कहा कि यदि चोरी के दिन के बैंक से लेकर प्रखण्ड परिसर के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाए,तो चोर निश्चित रूप से पकड़ा जा सकेगा।पीड़ित ने एसडीपीओ पंकज कुमार एवं थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार समेत केश आईओ से चोरी गए पैसों की बरामदगी के लिए गुहार लगाई है।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष-

इस बाबत पर थानाध्यक्ष ने कहा कि चोरी के मामले को लेकर पुलिस प्रखण्ड परिसर एवं पंजाब नेशनल बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है।जल्द ही चोरी में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।