बेरमो बिंद ने मध्य बिहार ग्रामीण बैंक टिकारी के प्रबंधक से बचत खाता की रुपए पैसों की निकासी करने का किया मांग
विश्वनाथ आनंद .
टिकारी (बिहार)- बेरमो बिंद ने मध्य ग्रामीण बैंक टिकारी के प्रबंधक से बचत खाता से पैसा निकासी करने को लेकर शिकायत आवेदन देकर गुहार लगाया है . इस संबंध में सरफराज बिगहा केसपा निवासी बेरमो बिंद ने मीडिया को शिकायत आवेदन की प्रति दिखाते हुए कहा कि मेरा और मेरी पत्नी जितनी देवी का संयुक्त बैंक खाता मध्य बिहार ग्रामीण बैंक टिकारी में है. जिसका खाता संख्या 72 6601 00 234388 है. उन्होंने शिकायत आवेदन में कहा है कि हम दोनों ने अपनी मेहनत की कमाई इसी बैंक खाता में जमा किया था. लेकिन हमारी मेहनत की कमाई लगभग 140000 रुपए बिना मेरी जानकारी के निकाल लिया गया. उन्होंने आगे कहा कि उक्त घटना की जानकारी आठ माह पूर्व हुई है. उन्होंने आगे कहा कि घटना की जानकारी एवं गुहार लगाने के लिए कई स्थानों पर चक्कर काटा. लेकिन लिखित आवेदन के आलोक में किसी प्रकार की कार्रवाई अभी तक नहीं किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि शाखा प्रबंधक ने मुझे मेरे आवेदन का प्रति कॉपी भी नहीं दिया है. उन्होंने आगे कहा कि इसकी पुष्टि बैंक में लगे सीसीटी कैमरा से किया जा सकता है.
उन्होंने आगे कहा कि उक्त घटना की जानकारी लिखित रूप से अलीपुर थाना को दिया था लेकिन किसी ने भी मेरी मदद नहीं किया उन्होंने आगे कहा कि मैं एक दलित निर्धन लाचार अशिक्षित वृद्धि और गरीब व्यक्ति हूं. इसी का परिणाम है कि मेरे शिकायत आवेदन पर किसी कार्यालय द्वारा अभी तक कार्रवाई नहीं किया गया है. जबकि उक्त शिकायत का प्रतिलिपि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टिकारी, क्षेत्रीय प्रबंधन मध्य बिहार ग्रामीण बैंक गया, एवं वरीय पुलिस अधीक्षक गया को सूचनार्थ करते हुए कृत कार्रवाई करने के लिए अनुरोध किया है. उन्होंने बैंक के शाखा प्रबंधक एवं वरीय पुलिस अधीक्षक से बैंक की खाता की जांच करते हुए पैसा निकासी करने एवं रुपया वापस करने की मांग करते हुए दोषियों तथा संलिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग किया है.