4 मार्च तक होगा शस्त्रों का भौतिक सत्यापन, डोर टू डोर चलाया जा रहा अभियान
DIWAKAR TIWARY.
सासाराम। आगामी लोकसभा आम निर्वाचन को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिले के सभी शस्त्र अनुज्ञप्ति धारियों के हथियारों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। जिले के वैसे शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी जिन्होंने अपने हथियारों का भौतिक सत्यापन किसी कारणवश नहीं कराया है वे आगामी 4 मार्च तक संबंधित थाने में शस्त्रों का सत्यापन करा सकते हैं। अन्यथा उनके लाइसेंस निलंबित कर शस्त्र को संबंधित थाना के मालखाने में जमा करा दिया जाएगा। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि शस्त्रों के भौतिक सत्यापन की धीमी गति को देखते हुए नगर थाने के छः पुलिस पदाधिकारी डोर-टू-डोर जाकर शस्त्रों के भौतिक सत्यापन के लिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं। शस्त्रों के भौतिक सत्यापन के लिए अंतिम तिथि 4 मार्च तक निर्धारित की गई है।
इससे पूर्व सभी लाइसेंसधारी अपना सत्यापन अवश्य करा लें। उन्होंने बताया कि अब तक सासाराम नगर थाने में 185 लोगों के शस्त्रों का सत्यापन किया जा चुका है तथा शेष लोगों से भी लगातार शस्त्रों के सत्यापन कराने की अपील की जा रही है। विदित हो कि जिलाधिकारी नवीन कुमार ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि नियत तिथि के अंदर शस्त्रों का भौतिक सत्यापन होने के पश्चात अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों से प्राप्त संयुक्त प्रतिवेदन को संकलित कर अधोहस्ताक्षरी के अवलोकनार्थ जिला शस्त्र शाखा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। शस्त्रों के भौतिक सत्यापन के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि शस्त्रों का सत्यापन शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जा सके।