मोटरसाइकिल के डिक्की तोड़कर निकाले चार लाख रुपये,जांच में जुटी पुलिस

संतोष कुमार.

प्रखण्ड परिसर में लगे एक बाइक की डिक्की को तोड़कर अज्ञात चोर ने चार लाख रुपये लेकर चंपत हो गया।चोरी की घटना के बाद पीड़ित युवक द्वारा डायल 112 के अलावे एसडीपीओ को कॉल करके सूचना दी गई।पुलिस को सूचना मिलने के बाद थाना के पदस्थापित एसआई अखलेश्वर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की।वहीं पीड़ित हरदिया निवासी राजेन्द्र प्रसाद के पुत्र चन्दन कुमार ने कहा कि शुक्रवार को दोपहर में पंजाब नेशनल बैंक से दो चेक के माध्यम से कुल 5 लाख 49 हजार 500 रुपये की निकासी कर वापस घर आ रहा था।साथ ही कहा कि निकाले गए रुपयों में 4 लाख रुपये को मोटरसाइकिल स्प्लेंडर संख्या बीआर27एन3291 की डिक्की में एवं शेष लगभग 1 लाख 49 हजार रुपये को पैकेट में रखकर घर जा रहे थे।

इसी बीच प्रखण्ड कार्यालय में कुछ काम से रुकना पड़ा और बाइक को कार्यालय परिसर के अंदर लगाकर कार्यलय गए।थोड़े ही देर बाद जब युवक बाहर आया तो देखा की मोटरसाइकिल का डिक्की खुला हुआ था एवं उसमें रखे पैसे भी गायब थे।पीड़ित युवक ने कहा कि त्वरित घटना की जानकारी पुलिस पदाधिकारियों को दी गई है।साथ ही थाना में लिखित आवेदन देकर चोरी गए रुपये को वापस दिलाने एवं चोर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई गई है।पीड़ित ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी से पंजाब नेशनल बैंक एवं प्रखण्ड परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने की भी विनती की गई है।इस बाबत पर प्रभारी थानाध्यक्ष सह एसआई अजय कुमार ने कहा कि चोरी की घटना को लेकर लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है।जांचोपरांत उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

You may have missed