जीविका के माध्यम से संगोष्ठी कर आम जनों के बीच मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया

मनोज कुमार ।

आगामी लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम के निदेशानुसार जिले में स्वीप गतिविधि लगातार चलाई जा रही है।मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज सभी प्रखंडों में कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए वहाँ बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम किए गए।इसके तहत आम लोगों और स्कूली बच्चों के बीच चुनाव पाठशाला, रैली, मतदाता शपथ , मॉक पोल , रंगोली इत्यादि के माध्यम से जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया।

साथ ही जिले में जीविका के माध्यम से संगोष्ठी कर आम जनों के बीच मतदान के महत्व की जानकारी देते हुए उन्हें मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया ।जिले में सभी विभागों से आवश्यक समन्वय कर मतदाता जागरूकता गतिविधियों को कराने हेतु आवश्यक समन्वय स्वीप कोषांग द्वारा किया जा रहा है।

You may have missed