नियोजित शिक्षक ही नहीं केके पाठक गये तो सबकी हो गई बल्ले-बल्ले

सुप्रिया सिंह ।

पटना । शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक का तवादला पटना से दिल्ली कर दिया गया है और शाम 4 बजकर 40 मिनट में नीतीश कुमार ने जैसे ही बिरमित के पत्र पर दस्तखत किया की बिहार में शिक्षकों की बांछे खिल गई । केके पाठक के रवैये से पिछले कुछ महीनों से न सिर्फ शिक्षक परेशान थे बल्कि अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक परेशान हो गये थे।

हद तो तब हो गई थी जब के के पाठक ने खुद को सरकार से भी उपर समझना शुरु कर दिया था । जाहीर है ऐसे में नीतीश कुमार को मजबूरन ही सही लेकिन अपने सबसे चहेते अधिकारी को विभाग तो छोङीये बिहार से ही हटाने का निर्णय लेना पङा  और अब अपर मुख्य सचिव से सचिव बनाकर पाठक साहब को दिल्ली भेज दिया गया ।

You may have missed