दलबदल कानून के तहत आखिर कब अध्यक्ष करेंगे कार्रवाई

संजय वर्मा.

राजद ने पाला बदलनेवाले चारों विधायकों प्रह्लाद यादव चेतन आनन्द संगीता कुमारी नीलम देवी तो कांग्रेस ने सिद्धार्थ सौरभ मुरारी गौतम की विधायकी समाप्त करने के लिये अलग अलग विधानसभा अध्यक्ष नन्दकिशोर यादव से मिलकर सिफारशी पत्र दिया और दलबदल कानून के तहत कार्रवाई करने की मांग की विधानसभा अध्यक्ष ने नियमसँगत कार्रवाई का भरोसा दिया यह नियमसँगत कार्रवाई कब होगा यह नहीं बताया नन्दकिशोर यादव विधानसभा अध्यक्ष के साथ भाजपा के विधायक भी है.

दलबदल करा कर राजद कांग्रेस के जिन विधायकों को जदयू भाजपा में शामिल कराया गया और संविधान का सरासर उल्लंघन कर इन्हें सदन में बिन सीट आवंटन के सत्तापक्ष में बिठाया जा रहे उसे अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन होकर नन्दकिशोर यादव हर रोज देख रहे हैं कार्रवाई तो वहीं हो जाती अब जब राजद कांग्रेस ने अपने पलटीमार विधायको के सदस्यता खत्म करने की मांग जरूर कर दी पर क्या विधानसभा अध्यक्ष ऐसा कर पाएंगे कतई नहीं दलीय निष्ठा सर्वोपरि है कार्रवाई के नाम पर जबतक विधायको का कार्यकाल है तब तक कार्रवाई किसी ठंडे बस्ते में पड़ी रहेगी.

You may have missed