समाजसेवी डॉ रामानुज महाराज ने बच्चों के बीच पाठ सामग्री का कराया वितरण

विश्वनाथ आनंद .
गया(बिहार)-सोसाइटी फॉर द वेलफेयर ऑफ अरण्य भूमि के संस्थापक अध्यक्ष सह मानवाधिकार व महिला बाल विकास संगठन के बिहार स्टेट ऑर्गेनाइजेशन सेक्रेटरी समाजसेवी डॉ० रामानुज महाराज ने बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण कराया. बताते चलें कि डॉ० रामानुज जी इस वर्ष महादलित परिवार की दो बच्चियों रिंकु तथा सीमा की शादी में मदद की .जिससे उनके पास बच्चों की पाठ्य सामग्री खरीदने के लिए कुछ रुपए कम पड़ गए.

तब रामानुज जी ने पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत अंकिता कुमारी से संपर्क किया और उन्हें सारी बातें बताई.अंकिता ने रामानुज जी की बातों को सुनकर तीन बच्चों ,मऊ निवासी विजय राय के दो बच्चे तथा पाई बिगहा के बोकनारी कला निवासी विकास की बच्ची के लिए पूरे वर्ष में खर्च होनेवाले पाठ्य सामग्री की खरीददारी कर बच्चों को भेंट किया.ज्ञात हो कि रामानुज जी पिछले कई वर्षों से शिक्षा एवम स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रहे हैं.वो लोगों को स्वास्थ्य के प्रति हमेशा जागरूक करते रहते हैं. तथा शिक्षा के महत्व को अलग अलग जगहों पर जाकर बताते हैं.

You may have missed