राजनीतिक दलों के साथ डीएम ने की बैठक, चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों से कराया अवगत

DIWAKAR TIWARY.

सासाराम। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय कक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग आगामी लोकसभा आम चुनाव को लेकर एक अहम बैठक की गई । बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि चुनाव आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुपालन में राजनीतिक दलों से सहयोग अपेक्षित है तथा सभी राजनीतिक दल आदर्श आचार संहिता, विधि व्यवस्था सहित अन्य दिशा निर्देशों के आलोक में शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। चुनाव से पूर्व आपराधिक पृष्ठभूमि वाले सभी अभ्यर्थियों को कम से कम तीन बार अपने अपराधिक इतिहास का ब्योरा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रकाशित कराना होगा। साथ हीं चुनाव प्रचार में उपयोग होने वाले वाहनों के परिचालन के लिए भी जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। अन्यथा वाहनों को जप्त कर लिया जाएगा।

इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशी पूरे चुनाव कार्य में अधिकतम 95 लाख रुपए तक की राशि खर्च कर सकते हैं। लोकतंत्र के महापर्व के लिए चुनाव प्रचार के तौर तरीके एवं नियमों में काफी बदलाव किया गया है जिसका सभी राजनीतिक दल सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। सभी राजनीतिक दलों को जातीय, नस्लीय, धार्मिक एवं सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने से बचना होगा तथा जुलूस निकालने के लिए भी अनुमति आवश्यक है। चुनावी अधिसूचना जारी होने के पश्चात नामांकन की तिथि से कोई व्यक्ति अधिकतम 04 नामांकन पत्र दे सकता है तथा 02 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड सकता है। नामांकन के समय समान्य श्रेणी के उम्मीदवार को 25 हजार रूपये तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के उम्मीदवार को 12 हजार 500 रूपये जमा करने होंगे। नामांकन कक्ष में अधिकतम 05 व्यक्ति अभ्यर्थी सहित जा सकते हैं और प्रारूप-26 का प्रत्येक कॉलम भरा होना चाहिए। प्रत्येक अभ्यर्थी को नामांकन से परिणाम की घोषणा तक, उनके द्वारा किये गये कुल व्यय का लेखा, परिणाम घोषित होने के 30 दिन के अंदर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष दाखिल करना होगा। इस दौरान डीएम ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनाव आयोग के अन्य दिशा निर्देशों से भी पूरी तरह अवगत कराया तथा अनुपालन को लेकर उनसे सहमति ली। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, उप निर्वाचन अधिकारी पुष्कर कुमार, नोडल पदाधिकारी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

You may have missed