प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की बिक्रमगंज स्टेशनों के पुनर्विकास, रोड ओवर ब्रिज एवं अंडरपास का किया शिलान्यास
चंद्रमोहन चौधरी.
सोमवार को बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन के प्रांगण में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास, रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास का शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिमोट से की। काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज एवं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा सीनेट सदस्य सह भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री डॉ मनीष रंजन ने भी कार्यक्रम दौरान उपस्थित आम जनों को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सारी योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान बिक्रमगंज अनुमंडल मुख्यालय के 8 निजी शैक्षणिक संस्थाओं के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत की।
जिसमें मुख्य रूप से शहर के संत एस एन ग्लोबल स्कूल, द सेंट्रल पब्लिक स्कूल, सर्वोदय ज्ञान निकेतन, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल, कृष्ण सुदर्शन पब्लिक स्कूल, जेएमडी पब्लिक स्कूल, संत मेंरी एकेडमी, बीएस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में शामिल सभी निजी विद्यालयों के बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रिंस कुमार ने की। मौके पर रेलवे अधिकारियों में प्रीतम सिंह, पी०आर० सिन्हा, पी०लाल, प्रवीण कुमार, अशोक कुमार, डॉ नागेंद्र झा महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमरेंद्र मिश्रा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मदन प्रसाद वैश्य, रेलवे कॉन्सुलेटिव कमेटी सदस्यों में कृष्णा सिंह, राजेश्वर सिंह, अखिलेश पांडेय सहित कई लोग उपस्थित थे।