डेहरी एवं बिक्रमगंज रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण कार्य का प्रधानमंत्री ने किया शुभारंभ

DIWAKAR TIWARY.

शिवसागर व कुम्हऊ में नवनिर्मित ओवर ब्रिज का भी हुआ लोकार्पण.

टीवी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का किया गया सीधा प्रसारण, रेलवे के कई वरीय अधिकारी रहे मौजूद.

सासाराम। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यक्रम में सम्मिलित जिले के डेहरी एवं विक्रमगंज रेलवे स्टेशनों के आधुनिकरण कार्य का सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधारशिला रखी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री ने दोनों स्टेशनों के आधुनिकीकरण कार्य का शुभारंभ किया। जिसके तहत डेहरी रेलवे स्टेशन के लिए लगभग 16.12 करोड़ एवं बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन के लिए लगभग 12. 25 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। इस दौरान दोनों रेलवे स्टेशनों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था तथा कार्यक्रम स्थल पर टीवी स्क्रीन के माध्यम से शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिले के शिवसागर एवं कुम्हऊ में नवनिर्मित ओवर ब्रिज का भी लोकार्पण किया तथा मौके पर रेलवे के कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब हो कि सोमवार को प्रधानमंत्री ने लगभग 41 हजार करोड़ रुपये की दो हजार से अधिक रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया तथा लगभग 21,520 करोड़ रुपये की लागत से देश भर में 1500 रोड़ ओवर ब्रिज व अंडरपास का शिलान्यास एवं उद्घाटन करते हुए राष्ट्र को समर्पित किया। अमृत ​​भारत स्टेशन योजना के तहत 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास किया जा रहा है। जिसमें जिले के भी कई स्टेशनों को शामिल किया गया है।
बता दें कि रेलवे स्टेशनों पर भी गरीब व मध्यम वर्ग को एयरपोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी तथा नागरिकों की यात्रा को आसान बनाने के लिए रेलवे पूरी तरह संकल्पित है। देश के रेलवे स्टेशनों के बुनियादी ढांचे पर हजारों करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं। जिससे आय व नए रोजगार के स्रोत भी विकसित होंगे। भारतीय रेलवे सिर्फ एक यात्री सुविधा हीं नहीं बल्कि भारत की कृषि और औद्योगिक प्रगति का सबसे बड़ा वाहक है। एक बार में दो हजार से अधिक परियोजनाओं के शुरू होने से भारत के रेलवे बुनियादी ढांचे में बड़ा बदलाव होगा। जो विकसित भारत की संकल्पना को मजबूती प्रदान करेगा।

You may have missed