अनुग्रह मध्य विद्यालय से गर्ल्स स्कूल की लड़किया ख़ुशी ख़ुशी हुई विदा
विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद( बिहार )- जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय में डीईओ के आदेशानुसार इंटर एवं मैट्रिक परीक्षा अवधि में स्थानीय अनुग्रह कन्या उच्च विद्यालय की कक्षा नौ एवं इंटर की सैकड़ों लड़कियॉं बाधारहित शिक्षा रुटीन के अनुसार प्राप्त करती रही!विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने बताया कि लगभग दो सप्ताह के लिए गर्ल्स स्कूल की लड़कियां एवं डेढ़ दर्जन शिक्षक विभागीय आदेश से अनुग्रह स्कूल में पठन पाठन किये इस अवधि में दोंनो स्कूल के बच्चों ने कई मसलों में सहकार में रहकर सिखने की प्रविधियों को साझा किये एवं आपसी आत्मीयता से भरा परिवेश का निर्माण किया !ऊँचे वर्ग की लड़कियों ने छोटे वर्गों में जाकर खूब पढ़ाया !नवम वर्ग की जाह्नवी एवं बुसरा ने रिकॉर्ड क्लासेज लेकर शिक्षकों का दिल जीत लिया !इंटर/मैट्रिक परीक्षा की अवधि में टैग था विद्यालय !!
हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने बताया कि अल्प प्रवास के उपरांत आज अनुग्रह स्कूल से विदा होते समय बेहद भावुक थीं और अनुग्रह स्कूल में बिताये दिनों को बेहतरीन बताया ! स्कूल के प्रबंधन अनुशासन एवं बच्चों की जिज्ञासा को काफी सराहा !बच्चियों को विदा करने पहुंचे डीपीओ माध्यमिक शिक्षा भोला कुमार कर्ण ने बच्चियों को शिक्षा की महत्ता को बताया और कहा कि सरकार ने पहली बार यह सफल प्रयोग किया कि परीक्षा के लिए बने सेंटर्स के बच्चों की पढाई बाधित नहीं हुई !बच्चियों ने अनुग्रह मध्य विद्यालय के कुशल प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह के नेतृत्व में गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्राप्त करती रहीं !गर्ल्स स्कूल के शिक्षक एवं छात्राओं ने अच्छे परिवेश मुहैया कराने के लिए अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक के प्रति आभार जताया !