पूर्व प्राचार्य के पुण्यतिथि पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि जरूरतमंदों के बीच बांटे गए फल, कंबल व अंगवस्त्र

चंद्रमोहन चौधरी,

बिक्रमगंज- अंजबीत सिंह महाविद्यालय बिक्रमगंज के पूर्व प्राचार्य प्रो० सत्य नारायण सिंह की चतुर्थ पुण्यतिथि पर आस्कामिनी नगर बिक्रमगंज में स्थित आवास पर शहर के प्रबुद्धजनों, शिक्षाविदों व शुभचिंतकों ने उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उनके अविस्मरणीय योगदान, उनके व्यक्तित्व, कृतित्व व संघर्ष की यादों को साझा किया गया।
श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने कहा कि प्रो० सत्यनारायण बाबू इस क्षेत्र के शिक्षा जगत के ताज थे। अपने 40 साल के सेवाकाल में उन्होंने शिक्षा, समाजसेवा एवं महाविद्यालय की बेहतरी के लिए कई माइल स्टोन स्थापित किए। ए०एस० कॉलेज में वोकेशनल कोर्सेस की शुरुआत उसका उदाहरण है। शिक्षा जगत के इस महान पुरोधा ने अपना समस्त जीवन शिक्षा व समाजसेवा के क्षेत्र में समर्पित कर दिया था। उन्होंने कहा कि सत्यनारायण बाबू अर्थशास्त्र के प्रोफेसर थे लेकिन उनकी राजनीतिक सूझबूझ के सभी कायल थे। वहीं अन्य वक्ताओं ने कहा कि महाविद्यालय की बेहतरी के लिए उनके किए गए कार्यों को कतई भुलाया नहीं जा सकता। उनका सपना था कि अंजबीत सिंह महाविद्यालय, वीर कुंवर सिंह विश्व विद्यालय के अग्रणी कॉलेजों में शुमार हो। वे अंतिम सांस तक इस महाविद्यालय की बेहतरी के प्रति समर्पित रहें। उनके द्वारा जलाई हुई शिक्षा की मशाल को उनके पदचिह्नों पर चलकर सदैव जागृत रखना ही श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर उनके पुत्रों द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल, अंगवस्त्र व फल वितरित किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से पूर्व विधायक राजेश्वर राज, प्रो० रमाशंकर सिंह, प्रो० संतोष कुमार, बिंदेश्वरी सिंह सत्यनारायण सिंह, अजीत कुमार सिंह, नपा० पूर्व उपाध्यक्ष विकास कुमार उर्फ सरसठ सिंह, रोहतास जिला ह्यूमन राइट के प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ बबन सिंह, समाजसेवी संजय कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह , मुन्ना सिंह, श्याम सिंह, कुंदन सिंह, धीरेंद्र सिंह, सुपुत्र बिनय कुमार सिंह व् सुनील सिंह उपस्थित रहें।

You may have missed