लाभुकों के बीच ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित
DIWAKAR TIWARY.
सासाराम। उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में जिला उद्योग केंद्र द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन आफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज योजना के तहत बुधवार को जिले के विभिन्न बैंकों द्वारा दिए गए ऋणों का स्वीकृति प्रमाण पत्र लाभुकों को वितरित किया गया। जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में एडीएम चंद्र शेखर प्रसाद ने लाभुकों को ऋण वितरण प्रमाण पत्र प्रदान किया तथा इस अवसर पर जिला स्तरीय सभी बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ एक समीक्षा बैठक की।
योजना के लगभग 20 लाभुकों को ऋण प्रमाण पत्र वितरित किया गया तथा एडीएम ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं लाभुकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस जिले के औद्योगिक विकास में बैंकों की अग्रणी भूमिका रही है। बैंकों द्वारा उदारतापूर्ण ऋण देने के कारण ही यह जिला राज्य स्तर पर औद्योगिक विकास में 5वें स्थान पर है। उन्होंने कहा कि सभी लाभुक ऋण राशि का सदुपयोग करें। जिससे स्वयं के रोजगार के साथ-साथ अन्य लोगों को भी अपने उद्योग में रोजगार दिला सकें। ऋण वितरण शिविर के दौरान उद्योग विभाग के सहायक निदेशक, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक विभाकर झा, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक, वरीय उप समाहर्ता बैंकिंग, डीडीएम नाबार्ड एवं उद्योग विस्तार पदाधिकारी सहित जिले के सभी बैंकों के कोऑर्डिनेटर उपस्थित रहे।