विज्ञान और कला प्रदर्शनी में दडीपीएस के बच्चों ने दिखाया अपनी प्रतिभा
चंद्रमोहन चौधरी,
बिक्रमगंज- द डिवाइन प्राइमरी स्कूल, पानी टंकी बिक्रमगंज के प्रांगण में विज्ञान और कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। नन्हें वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा से सबको हैरत में डाल दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मधुरेन्द्र कुमार सिंह, अनुमंडल वन पदाधिकारी रूपम सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित प्रताप सिंह, साईं बीएड कॉलेज के निदेशक धनंजय सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर उनके साथ द डीपीएस के सह निदेशक अखिलेश कुमार के बचपन के शिक्षक अखिलेश्वर झा ने भी मंच साझा किया। अपने संबोधन में मधुरेन्द्र कुमार सिंह ने कचरा प्रबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला । उन्होंने विज्ञान की महत्ता बताते हुए विद्यालय प्रबंधन को साधुवाद दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बालकों के अंदर वैज्ञानिकता को बढ़ावा देने का अवसर प्राप्त हो रहा है। शिक्षा का उद्देश्य मात्र किताबी ज्ञान प्राप्त करना ही नहीं है बल्कि छात्रों के अंदर रचनात्मक प्रतिभा का अन्वेषण भी आवश्यक है।सभी विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट बनाया फिर भी कुछ प्रोजेक्ट को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सीनियर ग्रुप में सुहानी और खुशी ने तारामंडल बनाया जिसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। द्वितीय पुरस्कार संयुक्त रूप से सिस्मोग्राफ और चंद्रयान को प्राप्त हुआ जिन्हें सुजल, अनीश, उत्कर्ष और अमनदीप इत्यादि के ग्रुप ने बनाया। चंद्रयान और प्रदूषण से संबंधित प्रोजेक्ट को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।जूनियर साइंस प्रोजेक्ट में कक्षा 5 की मानवी और तान्या के प्रोजेक्ट ओवरब्रीज को प्रथम कक्षा 4 के कृष द्वारा बनाये गए ड्रोन को द्वितीय तथा कक्षा 4 के बादल द्वारा बनाये गए फ्लोटिंग हाउस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सीनियर आर्ट एंड क्राफ्ट में तेजस्विनी और सलोनी के प्रोजेक्ट को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। अमित और सर्वदर्शन के राम मंदिर को द्वितीय तथा आलिया आराध्या और अदिति के प्रोजेक्ट को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।जूनियर आर्ट प्रोजेक्ट में अस्मिता, अंशिका इत्यादि के ग्रुप को प्रथम, आंशिक और आयुक्ता इत्यादि के ग्रुप को द्वितीय तथा कक्षा 5 की अनुष्का के क्राफ्ट को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश कुमार ने बताया कि आज का कार्यक्रम बहुत ही शानदार रहा। सभी बच्चों का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा। छात्रों की रचनात्मक प्रतिभा का अन्वेषण करने और उन्हें कई विधियों में सोचने के लिए प्रेरित करने की दिशा में आज की प्रदर्शनी उपयोगी साबित होगी।