कर्पूरी ठाकुर के नक्शे कदम पर चलते हुए बिहार में अतिपिछड़ा को आरक्षण देकर आगे बढ़ाने का काम किये मुख्यमंत्री
धीरज गुप्ता,
गया ।जदयू कार्यालय गया में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न से सम्मानित जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि मनाई गई है। जिला प्रवक्ता अवध बिहारी पटेल ने कहा की आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर्पूरी ठाकुर की सपनों को साकार करने में लगे हुए हैं,नीतीश कुमार देश में अतिपिछड़ा के मसीहा हैं, आज देश में कोई नेता अतिपिछड़ा के लिए इतना काम नहीं किया है जितना नीतीश कुमार ने काम किया है।कर्पूरी ठाकुर के नक्शे कदम पर चलते हुए बिहार में अतिपिछड़ा, दलितों को आरक्षण देकर आगे बढ़ाने का काम किया है। बिहार में नीतीश कुमार ने जाति आधारित गणना कराकर अतिपिछड़ों एवं दलितों को आरक्षण का कोटा बढ़ाने का काम किया है। नीतीश कुमार जी का कई वर्षों से मांग था की कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न दिया जाय, मुख्यमंत्री नीतीश की मांग को मानकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर सम्मानित करने का काम किया है।इस अवसर पर प्रदेश सचिव अरुण कुमार पटेल, जिला उपाध्यक्ष अरविंद प्रियदर्शी, बीरेंद्र शर्मा, शंकर चौधरी,शहजाद शाह, जदयू नेता विनोद कुमार,जहांगीर खान ,जितेंद्र पंडित, लालजी प्रसाद, प्रकाश पटवा,उपेंद्र दांगी एवं पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।