मैट्रिक के दूसरे दिन का परीक्षा हुआ सम्पन्न।

संवाददाता,

शेरघाटी। बिहार राज्य माध्यमिक परीक्षा के दूसरे दिन शेरघाटी अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न 09 परीक्षा केदो पर लगभग 5 हज़ार छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रही हैं,
इधर परीक्षा को लेकर 144 धारा लागू करते हुए परीक्षा केंद्र से लगभग 100 मीटर की दूरी पर अभिभावकों को भी रहने का निर्देश दिया गया है,
वहीं परीक्षा को लेकर 09 परीक्षा केंद्रों में चंद्रमणि विद्यालय 465, रंगलाल इंटर स्कूल 1036,आरजी एन 547,मनोरमा कन्या 342,गुरुकुल गलैक्सि 467, प्रोजेक्ट कन्या 476, एलके इंटरनेशनल 461 के अलावे वीएस राय महिला कॉलेज में 745 छात्राएं परीक्षा दे रही है,
इधर परीक्षा को लेकर पुलिस की ओर से विधि व्यवस्था दुरुस्त कर दिया गया है,
ताकि परीक्षा में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो सके वहीं दूसरे दिन परीक्षा में लगभग सभी छात्राएं उपस्थित रही।
खबर लिखे जाने तक किसी को अनुपस्थित होने की सूचना नहीं मिली।

You may have missed