गया जिले के कई महादलित टोलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया गया
MANOJ KUMAR.
आज महिला एवं बाल विकास निगम , बिहार पटना द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर गया जिले के कई महादलित टोलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया गया। इसी क्रम में महादलित टोला बम बाबा प्रखंड – गया सदर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत महिलाओं एवं किशोरियों के बीच सखी वार्ता एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिनमे महिलाओं से संबंधित मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, वन स्टॉप सेंटर एवं अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई ।
खेलकूद प्रतियोगिता में कुर्सी प्रतियोगिता, दौड़ एवं विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता में विजेता प्रथम पुरस्कार मधु कुमारी, द्वितीय पुरस्कार रंजू कुमारी एवं तृतीय पुरस्कार रचना कुमारी को दिया गया।इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास निगम गया के जिला मिशन समन्वयक, जेंडर स्पेशलिस्ट, महिला पर्यवेक्षिका आईसीडीएस,एनजीओ IGSSS एवं स्थानीय महिलाएं उपस्थित थीं। संपूर्ण कार्यक्रम जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) सह नोडल पदाधिकारी मिशन शक्ति के निर्देशन में किया गया।