बागी हुए जदयू विधायक को जिला प्रशासन ने किया नजरबंद
संतोष कुमार .
राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर किया हंगामा.
जदयू के बागी विधायक डॉ संजीव कुमार को जिला प्रशासन के द्वारा नजरबंद किया गया।राजद कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग कार्यालय के चारों ओर घेर कर जमकर नीतीश कुमार मुर्दाबाद आदि के नारे लगाए गए।वहीं पूर्व एमएलसी प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा भी पहुंचे।उन्होंने कहा कि आज पटना स्थित विधानसभा में सरकार की स्थिरता को लेकर फ्लोर टेस्ट है।ऐसे में नीतीश कुमार के निर्देशानुसार खगड़िया जिले के परबत्ता विधानसभा के विधायक डॉ संजीव कुमार को जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक,रजौली एसडीओ,रजौली एसडीपीओ एवं कई थाना के पुलिस बलों के सहयोग से नजरबंद कर वन विभाग के कैम्पस में रखा गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि परबत्ता विधायक रांची से पटना जा रहे थे।इसी बीच समेकित जांच चौकी से पुलिस बलों ने सोमवार की सुबह पांच बजे ही विधायक को रोक लिया।वहीं राजद कार्यकर्ताओं के जमावड़े को देखते हुए सुबह के लगभग नौ बजे विधायक को पुलिस एवं प्रशासन द्वारा कहीं दूसरे जगह शिफ्ट किया जा रहा है।वहीं परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार के साथ वाहन में पुलिस अधीक्षक भी मौजूद थे।विधायक के वाहन के आगे-पीछे पुलिस एवं प्रशासन का काफिला भी साथ-साथ चल रही थी।इस दौरान परबत्ता विधायक हाथ जोड़कर अपने समर्थकों को धन्यवाद दिया।वहीं विधायक से पूछे जाने पर कहा कि सब ठीक है।इस दौरान प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि रविंद्र यादव उर्फ बब्लू यादव,पूर्वी पंचायत के मुखिया संजय यादव,पूर्व प्रमुख रामचन्द्र यादव के अलावे सैकड़ों राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे।बताते चलें कि राजनीतिक हलचल के दौरान जदयू के बागी विधायक को लेकर पुलिस एवं प्रशासन बीती रात्रि से ही समेकित जांच चौकी पर काफी सक्रिय दिखाई दिए थे।सुबह जब विधायक को हाउस अरेस्ट किया गया तब जाकर भेद खुल पाया कि आखिर क्यों पुलिस एवं प्रशासन सक्रिय दिख रही है।