कुटुम्बा के डुमरी में पथ प्रदर्शक द्वारा नेत्र जांच शिविर आयोजित

विश्वनाथ आनंद.
औरंगाबाद (बिहार )-पीड़ित मानवता की सेवा में समर्पित औरंगाबाद की स्वयं सेवी संस्था पथ प्रदर्शक द्वारा कुटुम्बा प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र में जनकल्याण की भावना से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।सुप्रीम पब्लिक स्कूल डुमरी के सहयोग से पथ प्रदर्शक द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल,जमुहार के मेडिकल टीम द्वारा 98 मरीजों के आंख की जांच की गई, जिसमे 23 महिला पुरुष मरीजों में मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए तैयार पाया गया।मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए सभी मरीजों को 12 फरवरी को नारायण मेडिकल कॉलेज एवम अस्पताल जमुहार भेज कर निःशुल्क ऑपरेशन करा कर लेंस लगाया जाएगा।निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन एनएमसीएच की डॉ रश्मिनी रश्मि,पथ प्रदर्शक के सचिव बमेंद्र कुमार सिंह एवम सुप्रीम पब्लिक स्कूल के संचालक रंजन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवम फीता काट कर किया गया।

पथ प्रदर्शक के सचिव रक्तसेवक बमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जन कल्याणकारी कार्यों के लिए हमारी संस्था हमेशा तत्पर रहती है और नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जमुहार का सहयोग भी हमेशा मिलता रहा है। बमेंद्र ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्ग अपनी आंखों का इलाज कराने शहर और अस्पताल नही पहुंच पाते इसलिए ऐसे क्षेत्रों में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है।जरूरत के अनुसार मरीजों को आई ड्रॉप भी दिया गया।आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को भी बमेंद्र ने जागरूक कर योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।मुख्य रूप से रक्तदान क्षेत्र में सेवा देने वाली संस्था पथ प्रदर्शक द्वारा इन दिनों आयुष्मान आपके द्वार अभियान शुरू कर लाभुकों को जागरूक किया जा रहा है।नेत्र जांच शिविर में एनएमसीएच के जसवीर कुमार,संतोष कुमार, पुष्पा कुमारी,विद्यालय प्रबंधन के सभी शिक्षक,शिक्षिका गण सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

You may have missed