व्यापार मंडल अध्यक्ष ने मनाया अपनी मां की तीसरी पुण्यतिथि

चंद्रमोहन चौधरी.
व्यापार मंडल बिक्रमगंज के अध्यक्ष सह पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सिद्धनाथ उर्फ जवाहर सिंह ने शुक्रवार 9 फरवरी को अपनी मां की तीसरी पुण्यतिथि मनाया। इस अवसर पर उन्होंने धारूपुर स्थित अपने पैतृक आवास पर मां के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। जबकि मौके पर उपस्थित सैकड़ों लोगों ने भी उनके चैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। लोग दो मिनट का मौन रख, उनके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर लोगों के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया। मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि रोहतास में शिक्षा का अलख जगाने वाले वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर के संस्थापक सह सचिव स्व.राज बहादुर सिंह की धर्मपत्नी स्व.पार्वती देवी और मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ की मां का का कालेज की स्थापना में अहम योगदान रहा है।

अध्यक्ष ने कहा कि वह मेरी पूजनीय मां सहित मेरे जीवन की एक अनमोल रत्न भी थी। जिनके मार्ग दर्शन पर चलकर आज हम गरीब असहाय लोगों के बीच सहायता कर उनका दर्द बांटने का काम करते हैं। साथ ही हमारी मां भी अपने जीवनकाल में असहाय गरीब लोगों की आवाज उठाती रहीं थी। जिनकी कमी आज भी समाज में खलती है। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने मौके पर नगर परिषद के विभिन्न वार्डो में जाकर सैकड़ों असहाय गरीब लोगों के बीच कंबल वितरण किया। दूसरी तरफ वीरकुंवर सिंह विश्विद्यालय, आरा सीनेट सदस्य सह भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ. मनीष रंजन ने अपनी स्व. दादी पार्वती देवी भावुक पूर्ण याद करते हुए बताया कि आजादी काल से ही वह गरीबों के आवाज उठाते हुए उनके हक की लड़ाई लड़ती थी। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रो. बीर बहादुर सिंह, उमा शंकर सिंह, बलवंत सिंह, अनिल सिंह, अजय सिंह, रमेश कुमार, शशि प्रसाद, सरोज सिंह, बब सिंह, पूर्व नगर परिषद उप सभापति विकास उर्फ सरसठ सिंह, मुन्ना सिंह, जितेंद्र सिंह, रिंकू सिंह, प्रेम रंजन सिंह, रवि प्रकाश, लाल बिहारी सिंह, पूर्व वार्ड सदस्य ललन चौरसिया, मनोज सिंह, नरेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह हरियाली, अभय सिंह, प्रियतम कुमार, परवेज खां सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थें।

You may have missed