दो होटलों में छापेमारी कर दो बाल श्रमिकों को कराया गया मुक्त,प्राथमिकी दर्ज

संतोष कुमार,रजौली

थाना क्षेत्र के बाईपास स्थित दो होटलों मनपसंद होटल एवं विनोद होटल में बुधवार को श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों ने छापेमारी कर दो बाल मजदूरों को मुक्त कराया।साथ ही होटल संचालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।इस दौरान श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रजौली के रामप्यारे लाल,रोह के रवि प्रकाश एवं नरहट के चन्दन कुमार मौजूद रहे।श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने कहा कि रूटीन वर्क के दौरान रजौली में बुधवार को विभिन्न होटलों में छापेमारी की गई।इस दौरान बाईपास स्थित मनपसंद होटल एवं विनोद होटल से एक-एक बाल मजदूर को बरामद किया गया।जिसके बाद दोनों होटल संचालक के विरुद्ध बाल श्रम अधिनियम 1986 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।साथ ही कहा कि दोनों होटलों से विमुक्त कराए गए बाल श्रमिकों को मुख्यमंत्री राहत कोष के द्वारा 25-25 हजार रुपए की राशि उनके बेहतर भविष्य हेतु एफ़डी कराया जाएगा।वहीं होटल संचालक के विरुद्ध 20 हजार से 50 हजार रुपए का जुर्माना किये जाने की बात कही है।साथ ही कहा कि यदि होटल संचालकों के द्वारा इसका अनुपालन नहीं किया जाएगा तो उनके विरुद्ध विधि संवत उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने कहा कि विमुक्त बाल श्रमिकों को नवादा के बुधौल स्थित चाइल्ड वेलफेयर कमिटी को सुपुर्द किया गया है।वहीं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के द्वारा की गई छापेमारी से बाल मजदूरी करवा रहे विभिन्न होटल संचालक में हड़कंप मच गया है।

You may have missed