जीताराम मांझी और मेरे पुत्र को एक ही विभाग अनुसूचित जाती कल्याण विभाग
MANOJ KUMAR.
बिहार के गया जिले के वजीरगंज में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर पार्टी की द्वारा गरीब संकल्प सभा के दौरान पूर्व मुख्य मंत्री जीताराम ने कह डाली बड़ी बात उन्होंने कहा कि जीताराम मांझी और मेरे पुत्र को एक ही विभाग अनुसूचित जाती कल्याण विभाग और दूसरी बार भी अनुसूचित जाती कल्याण विभाग दिया गया क्या हमलोगों को एक विभाग है! सड़क बनाने के पुल पुलिया बनाने के चापाकल धसाने के घर बनाने के लिए ये सब विभाग हमलोगों के लिए नहीं है इसके लिए हमे बहुत दुख है कि हमलोगों के लिए विभाग मिल रहा है! ये बात मुख्य मंत्री नीतीश कुमार को सोचना चाहिए था 19 सौ 84 से जबतक हम रहे 2013 तक एक विभाग कल्याण विभाग सिविल कास्ट कल्याण विभाग ही मिला है दूसरा कोई विभाग नहीं मिला है! कुछ दिनों के नीतीश कुमार हमे मुख्य मंत्री बना दिए तब एक अलग बात थी ! क जब हम काम करना शुरू किया तो लोग कहना शुरू कर दिए कि जीताराम मांझी भूईया के बाल बच्चा है और भिगा और सीधा है जो कहेगे वो जीताराम मांझी सुनेंगे लेकिन जीताराम मांझी करने लगे अपना काम मतलब किसान को कहा कि बिज़ली बिल माफ़ कर देगे और जितना भी बेटा बेटी है .
सब स्कूल फीस माफ़ कर देगे और सभी को एमए तक पढ़ा लिखा देगे! और जितने भी बिज़ली होल्डर एवं धीयापुता है उसको हम पांच हजार नियोजन भत्ता देगे! और ठेकेदारी मे आरक्षण देगे जब ये सब जितनराम मांझी करने लगे तो छः महीना जीतनराम रह जायेगे तो नीतीश जी कोई नहीं पूछेगा आपको सब जीतनराम मांझी को ही लोग पूछने लगेगें इसलिए नीतीश कुमार हमको मुख्य मंत्री से हटा दिए! लेकिन नौ महीना मे जो हमने काम किया कोई जानते है! उन्होंने यह कहा हम उड़ीसा और राजस्थान गए थे वहां के लोग मेरा फोटो देखकर लेग कहते थे कि आप ही जितनराम मांझी है वहां के कहने लगे कि आप नौ महीना मे बहुत अच्छा काम किए थे और आप सच बोलने वाला है और आपको मुख्य मंत्री से हटा दिए ये सब बात सुनकर हमे बहुत दुख हुआ और हमे बिहार मे कोई नहीं ऐसा कहा लेकिन यहा के लोग कह रहे की आप अच्छा काम किए है! उन्होंने यह कहा कि हम मुख्य मंत्री से पत्रकारों के लिए मांग किया था कि पत्रकारों को पेंशन दिया जाए प्रेस क्लब भी दिया जाए प्रेस क्लब बना है लेकिन पत्रकारों को नहीं मिला क्योंकि पत्रकार लोग गरीब है पत्रकारों को मांग दी जाए हम यही मुख्य मंत्री नीतीश कुमार से करते है!