शराब कारोबारियों एवं अवैध कार्यों में लिप्त लोगों के विरुद्ध चलेगा विशेष अभियान-इंस्पेक्टर राजेश कुमार
संतोष कुमार.
पूरे जिले में थानाध्यक्षों के तबादले के बाद रजौली थाना में नए थानाध्यक्ष के रूप में इंस्पेक्टर राजेश कुमार का पदस्थापना किया गया है।पदभार ग्रहण करने के बाद थाने में पदस्थापित सभी पदाधिकारियों एवं अन्य कर्मियों से रु-ब-रु हुए।इसके बाद उन्होंने सबके साथ एक बैठक की।उन्होंने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के आदेश का अक्षरशः पालन किया जाएगा।पुलिस की समाज में अहम भूमिका है।पुलिस की कार्य प्रणाली से आम आदमी का जीवन जुड़ा होता है।ऐसे में पुलिस से आम जन की अपेक्षाएं बहुत हैं।
जरूरत है कि पुलिस-पब्लिक के बीच समन्वय बना रहे।समाज में शांति एवं सुरक्षा का माहौल बनाए रखने के लिए पुलिस दिन-रात कार्य कर रही है।साथ ही कहा कि थाना क्षेत्र में बिहार मद्दनिषेध को लेकर विशेष टीम बनाकर जंगली एवं दूर-दराज के क्षेत्रों में छापेमारी की जाएगी।साथ ही क्राइम कंट्रोल एवं ससमय काण्डों का निष्पादन उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।उन्होंने कहा कि इसको लेकर पदस्थापित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।साथ ही बताया कि किसी भी परिस्थिति में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।वहीं वाहन दुर्घटनाओं के मामलों में अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले लेागों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए।वहीं आम लोगों से अपील किया है कि वे पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।