पुस्तक लोकर्पण सह कवि समेल्लन का हुआ आयोजन
chandan.
शेरघाटी।शहर के एसएमएसजी कॉलेज के सेमिनार हॉल में रविवार को राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था शब्दाक्षर के बैनर तले पुस्तक लोकार्पण सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया.औरंगाबाद,गया व स्थानीय साहित्यकारों ने द्वीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया.
शेरघाटी निवासी अजय कुमार वैध द्वारा रचित काव्य संग्रह “अध्यात्म और विज्ञान”पुस्तक का शब्दाक्षर के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र,जहानाबाद जिलाध्यक्ष सावित्री सुमन,प्रसिद्ध साहित्यकार विजय कुमार दत्त,अंजुमन तरक्की उर्दू बिहार शाखा शेरघाटी के उपाध्यक्ष इमरान अली,सचिव मो अली और धनंजय जयपुरी आदि ने संयुक्त रूप से पुस्तक का लोकार्पण किया.
इसके बाद लेखक को बधाई देते हुए किताब पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे और पुस्तक की प्रशंसा की.इसके बाद कवि सम्मेलन का आगाज़ हुआ जिसमें कवि संजय कुमार मिश्र अणु, कुमार सानू,धनंजय जयपुरी,विजय कुमार दत्त,अमृत अग्रवाल,प्रवेश कुमार,नागेंद्र केसरी,अनिल अनल और हिमांशु चक्रपानी आदि ने हिन्दी, मगही और उर्दू में अपनी अपनी रचनाओं को प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का दिल मोह लिया.कवि सम्मेलन के मंच का संचालन विनय मामूली बुद्धि ने किया.इस अवसर पर शेखर चौरसिया, रामानुग्रह पाठक, सालनी कुमारी, रंजीत कुमार, मोनू वर्णवाल, सम्पी, गोलू कुमार वर्णवाल,अमित पाठक, विकास कुमार सिंह,शाहिद अंसारी,राजेश कुमार सिंह, मनोज सिंह,सय्यद एहतेशाम और संजय कुमार आदि उपस्थित थे.