श्रीबाबू,बाबुजी, अनुग्रह बाबू , जैसे अनमोल रत्नों को भारतरत्न मिले _ कॉंग्रेस

DHIRAJ

गया।महान स्वतंत्रता सेनानी बिहार केशरी, आधुनिक बिहार के निर्माता, राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री डॉक्टर श्रीकृष्ण सिंह श्रीबाबूएवं देश के जाने माने नेता, पूर्व उप प्रधानमंत्री , रेल् , रक्षा मंत्री रहे, गरीबो, मज़दूरों के मसीहा जगजीवन राम बाबुजी तथा बिहार विभूति अनुग्रह नारायण सिंह को भारतरत्न देने की मांग विगत कई वर्षो से किया जा रहा है।
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, आजादी के बाद गठित देश से राज्य तक के सरकारों की गठन, देश एवं बिहार के विकास की चर्चा होते ही डॉ श्रीकृष्ण सिंह, बाबू जगजीवन राम ,अनुग्रह बाबू की चर्चा आमजन के दिलों, दिमाग में कौंध जाती है।बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, श्रवण पासवान, बबलू राम, विनोद उपाध्याय, विद्या शर्मा, प्रो अरुण कुमार प्रसाद, प्रो विश्वनाथ कुमार, मोहम्मद समद, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम, आदि ने कहा कि देश के सर्वोच्च पुरूस्कार भारतरत्न 1954 से शुरू किया गया था।जिसमें 70 वर्षो में अभी तक देश के 50 महान हस्तियों को इस ख्याति से नवाज गया है।जिसमें बिहार के 05 हस्तियां जिनमें बिहार के मिट्टी के जन्मे पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे विधान चंद्र राय, पूर्व राष्ट्रपति देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद, लोक नायक जय प्रकाश नारायण, महान कलाकार बक्सर के निवासी रहे विस्मि लह खान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर को देश का सर्वोच्च सम्मान मिलने से बिहार वासि गौरवांवित महसूस करते हैं।

बिहार वासियों की तीव्र इच्छा है कि बिहार के रत्न, आजीवन देश, राज्य की देवतुल्य जनमानस के बेहतरी हेतु संघर्षरत, आजीवन, देश एवं राज्य की सत्ता के प्रमुख केंद्र बिंदु रहे, बिहार केशरी, बिहार विभूति, बिहार रत्न रहे डाक्टर श्रीकृष्ण सिंह, डाक्टर अनुग्रह नारायण सिंह, बाबू जगजीवन राम,भारतरत्न के हकदार हैं, जिसे केंद्र एवं बिहार की तथाकथित डबल इंजन की सरकार से किया है।नेताओं ने कहा वैसे तो बिहार में किसान मज़दूरों के मसीहा भारत के कार्ल मार्क्स कहे जाने वाले स्वामी सह जा नंद सरस्वती, देश के प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन के प्रणेता बाबू वीर कुँवर सिंह, सहित देश के सर्वोच्च पुरूस्कार भारतरत्न के हकदार सैकड़ों महान हस्तियां है ,क्योंकि बिहार स्वतंत्रता आन्दोलन से लेकर संपूर्ण क्रांति सहित सभी आंदोलनों की जननी रही है, तो दुसरी ओर किसान, मजदूर, सहित सभी आंदोलनों में अग्रणी भूमिका निभाने का काम किया है।
नेताओं ने कहा कि यह मांग अभी के दौर में पूरी तरह प्रासंगिक है क्योंकि पिछले 23 जनवरी को केंद्र सरकार द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को एवं आज यानी 03 फरवरी को देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री गृह मंत्री, भाजपा के सर्वमान्य नेता रहे लाल कृष्णा आडवाणी को भारतरत्न देने की घोषणा की गई है।नेताओं ने कहा कि बिहार के अनमोल रत्नों को भारतरत्न मिलने से देश, राज्य, समाज को सम्मान के लोग गौरवांवित होगे।

You may have missed