पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी से 2.7 लाख की लूट

DIWAKAR TIWARY.

बाइक सवार तीन हथियार बंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

बीते तीन दिनों के अंदर लूट की दुसरी घटना, रोहतास पुलिस पर उठने लगे सवाल

रोहतास। जिले के आयरकोठा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय बाजार के समीप पंजाब नेशनल बैंक की एक सीएसपी शाखा से दिनदहाड़े बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने 2 लाख 70 हजार रुपए लूट लिए। घटना शनिवार दोपहर की है जहां अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम देते हुए आराम से फरार हो गए। घटना के संदर्भ में सीएसपी संचालक अनु कुमार ने बताया कि दोपहर तकरीबन 12 बजे के आस-पास बाइक सवार तीन अपराधी हथियारों से लैस होकर सीएसपी में घुसे और सीसी में काम कर रहे रिंकू कुमार को हथियार का भय दिखाकर सीएसपी में रखे गए 270500 रुपए लूट लिए। अपराधी सीएसपी में रखे एक लैपटॉप और एक मोबाइल भी अपने साथ ले गए हैं। उन्होंने बताया कि तीनों अपराधी सीएसपी में घुसते हीं अंदर से मुख्य गेट को बंद कर दिया और लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बाहर से गेट बंद कर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद सीएसपी कर्मी रिंकू कुमार ने घटना की सूचना पुलिस को दी और आयरकोठा, दरिहट एवं अकोढी गोला थाने की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। इधर घटना की सूचना पाकर रोहतास एसपी विनीत कुमार एवं एएसपी शुभांक मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए। वहीं रोहतास एसपी विनीत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बाइक सवार तीन अपराधियों ने सीएसपी से 2.7 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है। बाइक सवार तीनों अपराधी भोजपुर जिले की ओर भागे हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

गौरतलब हो कि बीते तीन दिनों के अंदर रोहतास जिले में लूट की यह दूसरी घटना है। बीते गुरुवार की दोपहर भी बाइक सवार दो अपराधियों ने एक गल्ला व्यवसाई से चार लाख 30 हजार रुपए लूट लिए और पुलिस को खुली चुनौती देते हुए आराम से चलते बने। लूट की हो रही इन घटनाओं से एक तरफ जहां जिलेवासी सहमे हुए हैं वहीं दूसरी ओर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। अपराधियों के इस बढ़ते मनोबल ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। जिससे निपटना रोहतास पुलिस के लिए एक चुनौती है।

You may have missed