बिहार और देश के राजनीति में दलितों पिछड़ों और वंचितों के प्रेरणा स्रोत थे बिहार लेलिन बाबू जगदेव प्रसाद जी

MANOJ KUMAR.

आज दिनांक 2 फरवरी 2024 हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर पार्टी के जिला कार्यालय गया स्थित गोदावरी में पार्टी के द्वारा बिहार लेलीन अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी की 102 जयंती के अवसर पर जगदेव बाबू के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई।
बाबू जगदेव प्रसाद जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए पार्टी के पिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर राधेश्याम प्रसाद ने कहा आज जो दलित पिछड़े शोषित वंचित को अधिकार मिल रहा है सामाजिक और राजनीतिक रूप से जो जागरूकता आज दिखाई पड़ रही है वह जागरूकता जगदेव बाबू के कार्यकाल के समय के संघर्षों का परिणाम है। जगदेव बाबू हम सबों के बीच नहीं है लेकिन उनका विचार हम सबों के दिलों में आज भी जिंदा है। उनके सपनों को पूरा करने के लिए हम सबको मिलकर के उनके बताएं रास्ते पर चलने की आवश्यकता है।

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री शंकर मांझी ने कहा जगदेव बाबू एक गरीब परिवार से थे इसीलिए गरीबों का दर्द का एहसास उनको था इसलिए वे गरीबों दलितों पिछड़ों वंचित को सम्मान पूर्वक जीने का अधिकार मिले इसकी लड़ाई लड़ते रहे और आवाज बुलंद करते रहे।
पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव श्री कौशलेंद्र कुमार ने कहा जगदेव बाबू अपने संबोधनों में राष्ट्रपति का बेटा हो या भंगी का संतान सबको शिक्षा एक समान का जिक्र किया करते थे जिसको हमारे नेता जीतन राम मांझी जी लगातार सभी मंचों पर उठाने का काम कर रहे हैं। समाज में गैर बराबरी तभी दूर हो सकती है जब सभी को समान रूप से शिक्षा मिले और आगे बढ़ने का अवसर मिले।
मौके पर मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी, युवा जिला अध्यक्ष आयुष पासवान ,प्रदेश सचिव अनिल यादव, राष्ट्रीय महासचिव सुषमा कुमारी दांगी, जंग बहादुर केसरी, संतोष कुमार शर्मा, नंदलाल मांझी, दिना मांझी, मुकेश मांझी, सिंटू कुमार आदि उपस्थित थे।

You may have missed