बीडीओ ने किया ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना का शुभारंभ
चंद्रमोहन चौधरी .
बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मानी में शुक्रवार को ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना का हुआ शुभारंभ । जिसकी अध्यक्षता उक्त पंचायत के मुखिया लवजी कुमार गौतम एवं संचालन सरपंच अनिल कुमार चंचल ने की । स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज 2 के तहत “सक्षम बिहार स्वावलंबी बिहार ” के अंतर्गत सात निश्चय 2 में लक्षित “स्वच्छ गांव – समृद्ध गांव ” के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए प्रखंड अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष – 2023-24 में चयनित ग्राम पंचायत मानी में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन एसएलडब्ल्यूएम योजना का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित प्रताप सिंह , अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मधुरेंद्र कुमार सिंह , बीपीआरओ सोनाली चतुर्वेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलन कर की ।
तत्पश्चात अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया । उक्त दौरान बीडीओ श्री सिंह ने अपने संबोधन में आमजनों से उक्त योजना में सार्थक सहयोग करने हेतु अपील की और सफाई कर्मियों को भी पूरी तन्मयता से कार्य को करने के लिए कहा ताकि स्वच्छ, सुंदर एवं निर्मल ग्राम पंचायत मानी का निर्माण हो सके । मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित प्रताप सिंह समेत अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से ई-रिक्शा एवं पैडल रिक्शा को घर- घर से अपशिष्ट संग्रहण करने हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । मौके पर काराकाट मुखिया सह मुखिया संघ जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह , अन्य जनप्रतिनिधिगण , सभी वार्ड , समस्त ग्रामीण जनता एवं सफाईकर्मी लोग मौजूद थे ।