सेवा भारती ने कहा- सेवा ही सर्वश्रेष्ठ साधन है

विश्वनाथ आनंद.
गया(बिहार) : – राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, उत्तर – पूर्व क्षेत्र के सेवा भारती से जुड़े लोगों ने “नर सेवा ही नारायण सेवा” को चरितार्थ करते हुए “सेवा ही सर्वश्रेष्ठ साधना है” के थीम पर अपने अपने कार्य क्षेत्र के सेवा भारती से जुड़े स्वयं सेवक सेवा सप्ताह का कार्य लगातार कर रहे हैं. बताते चलें कि विगत दिन जनवरी 2024 के अंतिम सप्ताह से शुरू कर फरवरी 2024 के प्रथम सप्ताह तक सेवा सप्ताह मनाए जायेंगे.इसी क्रम में आज सुबह गया मुख्यालय के नगर प्रखंड के आजाद बिगहा गांव के सेवा बस्ती में जाकर सेवा भारती से जुड़े स्वयं सेवक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के स्वास्थ्य जांच के बाद उनके बीच पाठ्य सामग्री तथा फलों का वितरण किया.इस अवसर पर कोटेश्वर महादेव शाखा बाईपास शिव मन्दिर से जुड़े नगर उप कार्यवाह प्रदीप जी, शाखा कार्यवाह राकेश जी, सोसाइटी फॉर द वेलफेयर ऑफ अरण्य भूमि के संस्थापक अध्यक्ष समाजसेवी डॉ० रामानुज महाराज, मुख्य शिक्षक नीरज जी, मनोज जी, कृष्णकांत जी, थल सेना से अवकाश प्राप्त नवीन जी, संतोष जी, चंद्रेश जी, नंदलाल जी, सत्यानंद जी, स्थानीय निवासी कुंदन कुमार सिंह जी का वितरण कराने में सराहनीय योगदान रहा.

ज्ञात हो कि बीते 28 जनवरी दिन रविवार को प्रत्येक सेवा बस्ती के घर घर जाकर शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, सामाजिक संबंध इत्यादि के बारे में पूछताछ किया गया. 29 जनवरी को स्थानीय बंधुओं को साथ लेते हुए सेवा बस्ती के मंदिर परिसर या सार्वजनिक स्थल को स्वच्छ किया गया, 30 जनवरी को सेवा भावी बंधुओं द्वारा नजदीक के सेवा कार्य का दर्शन किया गया । 31 जनवरी को वस्त्र का वितरण, 02 फरवरी पारिवारिक समरसता गोष्ठी तथा अंतीम दिन प्रतियोगिता का आयोजन तदोपरांत पुरस्कार वितरण कर समापन किया जायेगा.

You may have missed