चार लोकसभा का कार्यशाला व लोकसभा का विस्तार को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा कार्यशाला का आयोजन
विश्वनाथ आनंद.
गया( बिहार )- भाजपा गया जिला कार्यालय में चार लोकसभा गया ,नवादा ,जहानाबाद, औरंगाबाद का कार्यशाला गया जिला कार्यालय में लोक सभा का विस्तार एवं गया जिला भाजपा नेताओं का कार्यशाला आहूत की गयी. इस कार्यशाला मे बिहार प्रदेश संगठन महामंत्री भिखु भाई दलसानिया व प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा के द्वारा कार्यशाला को संबोधित किया. इस कार्यशाला को गाँव चलो अभियान को विस्तृत रूप से वर्णन करते हुए कहा कि हमारा संगठन काफ़ी मज़बूत है, और गया जिला में 3212 बूथ हैं, प्रत्येक बूथ पर प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में मंत्री, विधायक, जिला का नेता हो ,राष्ट्रीय स्तर का नेता हो ,प्रत्येक लोगों को गांव में 24 घंटा प्रवास करना है. प्रवास के दौरान गाँव में ही कार्यशाला लगाएंगे.दलसानिया जी ने बिहार में राजनैतिक परिवेश पर चर्चा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार से जो गठबंधन किया गया है ,वह गठबंधन देशहित व राज्यहित में किया गया है. क्योंकि नीतीश कुमार से भाजपा का गठबंधन स्वाभाविक है, जिससे नीतीश कुमार भी गठबंधन करने के लिए लगातार इच्छुक रहते हैं .दोनों दल के कार्यकर्ता बहुत जल्द घुल मिल जाते हैं.
जबकि महागठबंधन से गठबंधन करने पर नीतीश कुमार असहज महसूस करते हैं, बिहार में कानून व्यवस्था में लगातार गिरावट हो रहा था.भारतीए जनता पार्टी ने बिहार में कानून व्यवस्था एवं विकास के लिए गठबंधन किया है. हमलोग गठबंधन धर्म निभाते रहते हैं. राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी का गाँव चलो अभियान 9 से 11 फरवरी तक चलेगा, प्रत्येक प्रवासी कार्यकर्त्ता मोदी जी के द्वारा किए हुए कार्यों को गाँव में कार्यशाला लगाकर बताएँगे. आज के कार्यशाला को राजेश वर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार में संगठन में जो राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम दिया जाता है प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता मोदी जी के मिशन को गाँव गाँव तक पहुंचना प्रमुख लक्ष्य है. प्रत्येक गांव में जाकर कर बताना है कि बिहार के गुदड़ी के लाल जन जन के नेता कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देकर बिहार वासियों एवं अति पिछड़ा एवं पिछड़ा वर्ग के लोगों को सम्मान दिया है. कार्यशाला का अध्यक्षता गया जिला भाजपा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटू ने किया. कार्यशाला में पूर्व जिला अध्यक्ष गया सह पटना जिला क्षेत्रीय संगठन सह प्रभारी धनराज शर्मा, गया क्षेत्रीय संगठन सह प्रभारी सतीश सिंह ने संबोधित किया. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटू ने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि गया जिला के देव दुर्लभ कार्यकर्ता पार्टी के द्वारा दिए गए कार्य को बखूबी निभाते हैं . मैं भरोसा दिलाता हूं कि गया लोकसभा जहानाबाद ,औरंगाबाद, विजय बनाएंगे .आज के कार्यक्रम का संचालन गांव चलो अभियान के संयोजक डॉ अनुज कुमार एवं चार लोकसभा विस्तारक का कार्यशाला का संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता गया लोकसभा के पालक राजेश सिंह के द्वारा किया गया आज के कार्यशाला में जिला प्रभारी सीडी शर्मा पूर्व सांसद हरि मांझी रामजी मांझी पूर्व विधायक डॉ श्यामदेव पासवान लोकसभा के संयोजक क्षितिज मोहन सिंह एवं अनिल शर्मा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता,अजय कुमार तन्नी ,संपूफूल देवी योगेश कुमार, जिला महामंत्री गोपाल प्रसाद यादव, पप्पू चंद्रवंशी, रंजन कुमार सिंह जिला मंत्री विनोद सिंह वंदना कुमारी नीमा कुमारी, सुधांशु मिश्रा धर्मेंद्र यादव,जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर प्रशांत कुमार राहुल रंजन यादव आकाश गिरी, भाजपा वरिष्ठ नेता संजू साव ,अशोक सिंह संतोष सिंह संतोष गुप्ता संजू साव रामप्रवेश सिंह अशोक भारती विजय सिंह,राजेंद्र राम राजेश सिंह,करुणा कुमारी सहित चारों लोकसभा के विस्तारक एवं जिला के सभी मंडल अध्यक्ष मंडल के प्रभारी एवं वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे.