अमर्यादित भाषा के खिलाफ राजस्व कर्मचारियों का एकदिवसीय धरना

DIWAKAR TIWARY.

रोहतास। जिले के नौहट्टा अंचल कार्यालय पर गुरुवार को अंचल कर्मियों द्वारा एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। बताया गया कि राजस्व अधिकारी रंजीत कुमार द्वारा अंचल कर्मचारियों के साथ हमेशा अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जाता है। गलत ढंग से कार्यालय का कार्य करने के लिए बाध्य किया जाता है। जिससे तंग होकर राजस्व कर्मियों के द्वारा गुरुवार को एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया है। साथ ही यह मांग रखी गई की मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई किया जाए।

अन्यथा हमलोग सामूहिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। मामले में दारानगर हल्का कर्मचारी विक्की कुमार ने बताया कि राजस्व अधिकारी रंजीत कुमार द्वारा अमर्यादित भाषा के साथ गलत ढंग से कार्यालय का कार्य करने का निर्देश फोन से दिया गया है। जिसका रिकॉर्डिंग उनके पास मौजूद है। वहीं मामले में राजस्व अधिकारी रंजीत कुमार ने कहा कि अंचल के कार्य से राजस्व कर्मचारी विक्की कुमार को कॉल किया गया था। जिसमें किसी भी प्रकार की अमर्यादित भाषा का प्रयोग नहीं किया गया है। वहीं मामले में अंचलाधिकारी रामप्रवेश राम ने बताया कि एकदिवसीय धरना प्रदर्शन को लेकर लिखित आवेदन अंचल कर्मियों द्वारा दिया गया है। जिसकी जांच कर वरीय अधिकारियों को सूचित किया जाएगा।

You may have missed